MP Prahlad Patel X Account Hack: मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) का अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद मंत्री ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हैकर्स ने उनके अकाउंट से आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया है, जिसका उनसे कोई संबंध नहीं है।
प्रहलाद पटेल ने दिया संदेश
प्रहलाद पटेल ने एक संदेश में कहा, “दोस्तों, मेरा X (ट्विटर) अकाउंट हैक कर लिया गया है। इससे कुछ आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया गया था, जो मेरी ओर से नहीं है। आप सभी से अनुरोध है कि मेरे अकाउंट से आने वाले किसी भी लिंक, फोटो या वीडियो पर क्लिक न करें। साइबर सेल भोपाल में इसकी शिकायत कर दी गई है। असुविधा के लिए खेद है।”
अकाउंट पर लिखा ये कंटेट
बता दें, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के ट्वीटर हैंडल (MP Prahlad Patel X Account Hack) पर ये लिखा है कि “भारतीय कांग्रेस ने घोषणा करते हुए खुशीहो रही है कि वह ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके अपना आधिकारिक डिजिटल टोकन लॉन्च करेगी, जिससे देश की डिजिटल क्रांति में एक नया अध्याय जुड़ेगा।”
ये भी पढे़ें: जब समधी जी ने शिवराज को दिया बारात लाने का निमंत्रण..!
मामले की हो रही जांच
मंत्री ने साइबर अपराध की इस घटना की जानकारी तुरंत साइबर सेल को दी है। साइबर टीम अब इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे उनके अकाउंट से आने वाले किसी भी संदेश पर विश्वास न करें और सावधानी बरतें।
यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है। साइबर अपराधियों द्वारा अक्सर प्रसिद्ध हस्तियों और नेताओं के अकाउंट्स को हैक कर उनका दुरुपयोग किया जाता है।
ये भी पढे़ें: सुप्रीम कोर्ट ने एमपी हाई कोर्ट में सुनवाई पर रोक लगाई, जानें SC ने क्या कहा