Advertisment

स्‍टेशनरी दुकानदार का बेटा बना CA टॉपर, मुकुंद को फाइनल एग्जाम में 600 में से 500 अंक मिले

author-image
Ujjwal Jain

धार जिले के धामनोद के मुकुंद आगीवाल ने कमाल कर दिखाया है! उन्होंने द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की फाइनल परीक्षा में 600 में से 500 अंक यानी 83.33 प्रतिशत अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है। स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले पवन आगीवाल के बेटे मुकुंद की इस सफलता से पूरा परिवार और शहर खुशी से झूम उठा। मुकुंद बचपन से ही सीए बनने का सपना देखते थे। 12वीं के बाद उन्होंने ऑनलाइन तैयारी शुरू की, इंटर में ऑल इंडिया 24वीं रैंक हासिल की और अब फाइनल में देशभर में टॉप किया। मुकुंद कहते हैं, “प्रतिभा सिर्फ बड़े शहरों में नहीं, छोटे कस्बों में भी होती है।” इस परीक्षा में हैदराबाद के तेजस मुंदड़ा ने 492 अंक यानी 82 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया रैंक 2 और अलवर के बकुल गुप्ता ने 489 अंक यानी 81.50 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की है। मुकुंद अब नौकरी करने के बाद अपने शहर धामनोद में कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें