/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indore-Bike-Taxi-ban-scaled-1.jpg)
MP Indore News : मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने एक बड़ा फैसला करते हुए टैक्सी वाहन चालकों को झटका दिया है। राज्य के मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर में सुरक्षा और नियमन का हवाला देते हुए बाइक टैक्सी पर रोक लगा दी है। परिवहन विभाग के इस फैसले के बाद से शहर में 1,000 से ज्यादा गाड़ियों के चक्के थम गए हैं।
इसलिए लगाई रोक
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के अनुसार अलग-अलग शिकायतों की जांच के बाद हमने पाया कि शहर में बाइक टैक्सी का परिचालन सुरक्षित नहीं है। ऐप के जरिये बाइक टैक्सी चला रहीं निजी कम्पनियों द्वारा उनसे सम्बद्ध गाड़ियों और चालकों का समुचित ब्योरा परिवहन विभाग को नहीं दिए जाने से इनके नियमन में भी काफी मुश्किलें पेश आ रही थीं। अधिकारियों का कहना है कि ओला, रैपिडो और अन्य ऐप आधारित कंपनियां शहर में 1,000 से ज्यादा बाइक टैक्सी चला रही थीं। अब अगर कोई व्यक्ति शहर में अपनी गाड़ी को बाइक टैक्सी के रूप में चलाता पाया गया, तो उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा और गाड़ी का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें