/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/gggggggggggggggggggggggggg-2.jpg)
MP First Vande Bharat Train: मध्यप्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने होली से पहले बताया है कि मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है। जहां अभी तक 10 वंदे भारत ट्रेनें पूरे देश में चलाई जा रही है, वहीं एमपी को मिलने वाली ट्रेन के बाद इसकी संख्या 11 हो जाएगी।
बता दें कि सरकार जल्द ही भारत में 11वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगी। यह मध्य प्रदेश राज्य के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन जबलपुर और इंदौर के बीच चलेगी। खास बात यह है कि ट्रेन का भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज भी होगा। इसी शुरूआत अप्रैल महीने से होने वाली है।
बता दें कि इस ट्रेन को पहले फरवरी महीने में ही हरी झंडी दिखानी थी। हालाँकि, यह बताया गया है कि इस मार्ग के लिए आवंटित ट्रेन को महाराष्ट्र को दे दिए गए थे। जिस वजह से कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र में 2 वंदे भारत ट्रेनें दौड़ने लगी। खैर, अब मध्य प्रदेश को अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी। बताया जा रहा है कि भोपाल में इस ट्रेन के रखरखाव के लिए केंद्र ने 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत की सबसे तेज ट्रेन है, जिसकी अधिकतम स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है। हालाँकि, सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें