Advertisment

मध्यप्रदेश की पहली अनुकंपा नियुक्ति, सहकारी संस्था में ससुर की जगह बहू को मिली नौकरी

मध्यप्रदेश की पहली अनुकंपा नियुक्ति, सहकारी संस्था में ससुर की जगह बहू को मिली नौकरी

author-image
News Bansal
मध्यप्रदेश की पहली अनुकंपा नियुक्ति, सहकारी संस्था में ससुर की जगह बहू को मिली नौकरी

बड़वानी: कोरोना संक्रमण के बीच कई लोगों के घर उजड़ गए तो कई लोगों ने अपने परिवार के मुखिया को ही खो दिया, कई बच्चे अनाथ हो गए। इसी स्थिति को देखते हुए शिवराज सरकार द्वारा कोविड 19 के कारण मृत व्यक्ति परिवार से किसी व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति की घोषणा की थी। इसी घोषणा का लाभ बड़वानी में रहने वाली शर्मिला को मिला है।

Advertisment

दरअसल, बड़वानी जिले में भागीरथ यादव आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित में सहायक पद पर कार्यरत थे। उनकी 11 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। परिवार में मौजूद उनकी पत्नी और बेटे प्रमोद का निधन भी 8 अप्रैल को चुका था। जिसके बाद परिवार में बहू शर्मिला और उनके दो बेटे ही बचे थे। इसलिए इस विशेष परिस्थिति के मद्देनजर भागीरथ यादव की बहू शर्मिला ने अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन संचालक मंडल को सौंपा था।

मालूम हो कि अनुकंपा नियुक्ति में पत्नी, पुत्र और अविवाहित पुत्री ही शामिल हो सकते हैं, इसके मद्देनजर संचालक मंडल ने इस पर कलेक्टर से मार्गदर्शन चाहा। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने विशेष प्रकरण मानकर अनुशंसा सहित आयुक्त सहकारिता व पंजीयक सहकारी संस्थाएं को प्रेषित किया। जहां से बहू को अनुकंपा नियुक्ति देने की सहमति मिल गई है।

compassionate appointment anukampa niyukti madhya pradesh news Barwani news compassionate appointment in Barwani cooperative institution daughter in law will work in cooperative institution daughter-in-law got job father-in-law in cooperative institution Madhya Pradesh first compassionate appointment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें