/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/vande-bharat-otp-ticket-booking-bhopal-railway-news-zvj-2025-12-04-17-02-48.jpg)
वंदे भारत एक्सप्रेस में ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बुकिंग शुरू।
Vande Bharat OTP Ticket Booking System: रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में नई ओटीपी प्रणाली शुरू कर दी है। अब टिकट तभी मिलेगा जब यात्री के मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी सही समय पर दर्ज किया जाएगा। यह सुविधा पहले शताब्दी एक्सप्रेस में सफल रही थी और अब इसे वंदे भारत एक्सप्रेस में भी लागू किया गया है।
पायलट प्रोजेक्ट शताब्दी एक्सप्रेस में सफल होने के बाद लागू किया गया। यह नई व्यवस्था IRCTC काउंटर और ऑनलाइन बुकिंग दोनों में लागू होगी। अब टिकट तभी मिलेगा जब यात्री के मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी सही समय पर डाला जाएगा। इससे फर्जी बुकिंग और एजेंटों की मनमानी रोकने में मदद मिलेगी और असली यात्रियों के लिए टिकट उपलब्धता बढ़ेगी।
नई व्यवस्था कब और कहां लागू हुई
रानी कमलापति से नई दिल्ली और रीवा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में तत्काल टिकट अब ओटीपी वेरिफिकेशन पर आधारित हो गए हैं। पायलट प्रोजेक्ट शताब्दी एक्सप्रेस में सफल होने के बाद रेलवे ने इसे वंदे भारत में भी लागू कर दिया।
कौन सी ट्रेनें शामिल हैं...
- रानी कमलापति – हजरत निजामुद्दीन – रानी कमलापति वंदे भारत (20171/72)
- रानी कमलापति – रीवा – रानी कमलापति वंदे भारत (20173/74)
ओटीपी व्यवस्था के फायदे
- ओटीपी सिर्फ असली यात्री के मोबाइल पर आएगा, फर्जी बुकिंग मुश्किल होगी। (OTP verifications)
- टिकट ब्लॉक करने वाले एजेंटों की मनमानी रोकी जाएगी।
- असली यात्रियों के लिए टिकट उपलब्धता बढ़ेगी।
- बुकिंग के साथ सुरक्षा और पहचान सुनिश्चित होगी।
- टिकट कैंसल, रिफंड और पहचान से जुड़ी समस्याएं कम होंगी।
- रेलवे को रिकॉर्ड और ट्रैकिंग में सुविधा होगी।
यात्री को क्या ध्यान रखना है
- मोबाइल नंबर चालू और नेटवर्क ठीक होना चाहिए।
- नंबर बदलने या पोर्ट कराने पर IRCTC में अपडेट करें।
- मोबाइल में डेटा या बैलेंस चेक करें।
- ओटीपी आने पर तुरंत दर्ज करें, वरना बुकिंग रुक सकती है।
टिकट बुकिंग के लिए अब ओटीपी अनिवार्य
IRCTC वेबसाइट, एप या रिजर्वेशन काउंटर से तत्काल टिकट लेने पर ओटीपी वेरिफिकेशन अनिवार्य है। केवल सही ओटीपी दर्ज होने पर ही टिकट जारी होगा। असली यात्री के मोबाइल पर आए ओटीपी से ही टिकट मिलेगा।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि सिस्टम पायलट प्रोजेक्ट के सफल रहने के बाद वंदे भारत में भी लागू किया गया। टिकट कंप्यूटरीकृत आरक्षण काउंटर से केवल ओटीपी सत्यापन के बाद ही मिलेंगे।
Vande Bharat, Tatkal Ticket Booking, OTP Ticket Booking System, IRCTC
Vande Bharat OTP ticket booking, IRCTC OTP system, Railway news, OTP verification, Shatabdi Express, Ticket Online booking, bhopal news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें