/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/vaishnavi-sharma-2025-12-09-20-41-54.png)
Vaishnavi Sharma
Vaishnavi Sharma Cricketer: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। BCCI विमेंस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसकी जानकारी साझा की। सबसे दिलचस्प है कि ग्वालियर की रहने वाली स्पिनर वैष्णवी शर्मा को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। वह ग्वालियर-चंबल की पहली क्रिकेटर हैं, जिसे इंडियन टीम में मौका मिला है।
'स्नेह दी से पता चला सेलेक्शन हुआ है'- वैष्णवी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/vaishnavi-sharma-2025-12-09-21-41-40.png)
वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) ने बंसल न्यूज से कहा कि मुझे इस सेलेक्शन के बारे में 'स्नेह दी' (संभवत: स्नेह राणा) से पता चला और मैं उस समय इंदौर के एक इवेंट में थी। वैष्णवी ने आगे बताया कि इस सेलेक्शन के बाद ऐसा लगा रहा है जैसे मेहनत सफल हो रही हो।
WPL 2026 में रहीं अनसोल्ड
बता दें, हाल हीं में वैष्णवी ने सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में उपविजेता मध्य प्रदेश के लिए 11 मैचों में 4.5 की इकॉनमी से 21 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। हालांकि उन्हें WPL 2026 में किसी टीम से खेलने का मौका नहीं मिल सका और वह अनसोल्ड रहीं। लेकिन, भारतीय टीम में सेलेक्शन ने उनके दर्द को खुशी में बदल दिया।भारतीय टीम में सेलेक्शन पर परिवार में भी खुशी की लहर है।
'कोविड-19 के समय बेच दिया था घर'- पिता
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/vaishnavi-father-dr-narendra-kumar-sharma-2025-12-09-23-21-01.png)
भारतीय टीम में सेलेक्शन को लेकर जब वैष्णवी के पिता डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा से बात की गई तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने खिलाड़ी के संघर्ष को लेकर बात करते हुए कहा कि मुझे शुरू से ही अपनी बेटी पर पूरा भरोसा था। उन्होंने इस दौरान बताया कि कोविड-19 के समय एक ऐसा दौर था जब हमारे पास पैसे नहीं थे और मुझे अपना घर बेचना पड़ा था। लेकिन इन निराशाओं पर ये खुशी भारी है।
'कुंडली से पता चला क्रिकेट में अच्छा करेगी'
बता दें, खिलाड़ी के पिता ने आगे बताया कि वह एक ज्योतिषाचार्य हैं और उन्होंने जब बेटी की कुंडली देखी, तो पता चला कि बेटी स्पोर्ट्स में (खासकर क्रिकेट में) अच्छा करेगी। इसलिए 4 साल की उम्र से हीं उसे क्रिकेट खेलना सिखाया। इसके बाद वह प्रैक्टिस के लिए तानसेन क्रिकेट अकेडमी जाने लगी। वहां उसने अपने कोच के साथ 10-10 घंटे की प्रैक्टिस की।
वह मप्र क्रिकेट एसोसिएशन में अंडर-19 बोर्ड में कप्तान भी रही है। वैष्णवी ने मलेशिया में हुए अंडर-19 महिला क्रिकेट टी-20 में भारत की ओर से खेलते हुए अपने डेब्यू मैच में हीं स्पिन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली।
MPCA ने दी बधाई
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन (MPCA) ने वैष्णवी ने बधाई दी और X पर लिखा- "एमपीसीए के ग्वालियर डिवीजन की युवा बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा को 21 दिसंबर से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाली श्रीलंका सीरीज़ के लिए भारत की टी20 टीम में जगह मिली है। उन्हें बहुत-बहुत बधाई!"
GDCA के लिए सुनहरा क्षण- मेहता
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/sachiv-2025-12-09-22-31-11.jpeg)
ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत मेहता (GDCA President Prashant Mehta) ने वैष्णवी के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्वालियर के लिए यह सुनहरा क्षण है। कितनी बड़ी बात होगी जब वैष्णवी... हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिना रोड्रिक्स जैसी महान खिलाड़ियों के साथ में खेलेगी। उन्होंने कहा कि है ग्वालियर-चंबल के लिए अब तक की सबसे बड़ी खुशी है। जब कोई खिलाड़ी भारतीय टीम से खेल रहा है।
वैष्णवी के चयन से अपार खुशी- आहूजा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/vaishnavi-sharma-and-g-kamalini-2025-12-09-22-34-47.png)
जीडीसीए के सचिव संजय आहूजा (GDCA Secretary Sanjay Ahuja) ने कहा कि वैष्णवी की चयन से अपार खुशी है। पहली बार ग्वालियर की कोई बच्ची देश की टीम से खेलेगी। जिससे ग्वालियर, मध्य प्रदेश और देश का नाम रोशन होगा। मेरी वैष्णवी को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।
कोच ने कहा- वैष्णवी से बड़ी उम्मीदें
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/vaishnavi-sharma-and-coach-2025-12-09-22-23-22.png)
वैष्णवी शर्मा के कोच लवकेश चौधरी ने कहा कि वैष्णवी बहुत मेहनती खिलाड़ी है। वह अकादमी में 6 से 7 घंटे मेहनत करती है। लंबे समय से हमें उसके टीम इंडिया में चयन का इंतजार था। उसे इंटर स्टेट टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्म किया था। वह हाईएस्ट विकेट टेकर बॉलर बनीं। तानसेन क्रिकेट एकेडमी के कोच लवकेश ने कहा, वैष्णवी टीम इंडिया की और से शानदार परफॉर्म करेगी।
वैष्णवी शर्मा के अलावा पहली बार खेलेगी जी. कमलिनी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/vaishnavi-sharma-and-g-kamalini-2025-12-09-22-27-23.png)
टीम की कमान हमेशा की तरह हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी। इस बार स्पिनर वैष्णवी शर्मा के अलावा तमिलनाडू की विकेटकीपर बल्लेबाज जी. कमलिनी को भी पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है।
भारत और श्रीलंका के बीच यह टी-20 सीरीज 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगी। शुरुआती दो मुकाबले विशाखापट्टनम में जबकि अंतिम तीन मैच तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।
देखें पूरा स्क्वाड..
टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।
ये भी पढ़ें: Deepti Sharma Success Story: आगरा की गलियों से वर्ल्ड कप जीत तक, भारत की Queen of Consistency ने रचा इतिहास
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us