Advertisment

महाकाल गर्भगृह दर्शन व्यवस्था में बदलाव की मांग: सांसद अनिल फिरोजिया बोले- VVIP को एंट्री तो आम श्रद्धालुओं को क्यों नहीं?, दिया ये सुझाव

उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं को प्रतिदिन 2 घंटे प्रवेश देने की मांग की है। उन्होंने वीवीआईपी कल्चर पर सवाल उठाते हुए कलेक्टर को व्यवस्था सुधारने का सुझाव दिया है।

author-image
Vikram Jain
ujjain mp anil firojiya demands mahakal garbhagriha entry for common devotees hindi news zvj

श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन।

Ujjain Mahakal Garbhagriha Entry Demand: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में आम श्रद्धालुओं के गर्भगृह प्रवेश को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने जिला विकास एवं समन्वय समिति (दिशा) की बैठक में आम श्रद्धालुओं के गर्भगृह प्रवेश के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कलेक्टर से मांग की है कि आम भक्तों के लिए प्रतिदिन कम से कम दो घंटे गर्भगृह के द्वार खोले जाएं। सांसद ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था से स्थानीय और दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु असंतुष्ट महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपनी बुजुर्ग मां की निराशा का उदाहरण देते हुए स्थानीय भक्तों की पीड़ा साझा की।

Advertisment

गर्भगृह में रोज 2 घंटे प्रवेश देने की मांग

शनिवार को आयोजित उज्जैन जिला विकास एवं समन्वय तथा निगरानी समिति (दिशा) समिति की बैठक में उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने महाकाल मंदिर की वर्तमान दर्शन व्यवस्था पर अपनी चिंता जाहिर की। सांसद गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक का मुद्दा उठाया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने तर्क दिया कि उज्जैन के स्थानीय श्रद्धालु, जो दशकों से नियमित जलाभिषेक करते आ रहे थे, वे अब इस सौभाग्य से वंचित हो रहे हैं। 

मां की लाचारी का दिया उदाहरण

सांसद फिरोजिया भावुक होते हुए बोले, "मेरी 85 वर्षीय माताजी पिछले 60 वर्षों से हर सोमवार बाबा महाकाल को जल चढ़ाती रही हैं। आज उनके पैरों में फ्रैक्चर है और वे चल नहीं सकतीं, फिर भी दर्शन के लिए आती हैं। लेकिन गर्भगृह में प्रवेश न मिलने के कारण उन्हें बाहर से ही पंडित जी को जल थमाकर लौटना पड़ता है। यह केवल उनकी नहीं, बल्कि देश-विदेश से आने वाले उन हजारों श्रद्धालुओं की पीड़ा है जो भगवान के करीब जाकर जलाभिषेक करना चाहते हैं।"

Ujjain Mahakal Darshan
दिशा बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश का मुद्दा उठाया।
Advertisment

वीवीआईपी बनाम आम श्रद्धालु

सांसद ने कहा कि भगवान के दरबार में राजा और रंक सब बराबर हैं। जब वीवीआईपी लोगों को गर्भगृह में प्रवेश मिल सकता है, तो आम श्रद्धालुओं को क्यों रोका जा रहा है? उन्होंने सुझाव दिया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग या टोकन सिस्टम लागू किया जा सकता है, जिससे रोज कम से कम 2 घंटे भक्तों को प्रवेश मिल सके।

मुख्यमंत्री तक पहुंचेगी डिमांड

सांसद की इस मांग पर उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है। सांसद फिरोजिया ने यह भी स्पष्ट किया कि वे इस विषय पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी विस्तार से चर्चा करेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि त्योहारों और अत्यधिक भीड़ वाले दिनों को छोड़कर सामान्य दिनों में यह सुविधा अनिवार्य रूप से शुरू की जानी चाहिए।

Mahakal Temple VVIP Darshan, Ujjain news, Ujjain Mahakal Garbhagriha Entry, Ujjain MP Anil Firojiya, Ujjain Mahakaleshwar Temple Darshan, Mahakaleshwar Temple, Mahakal Temple VVIP Entry Controversy, " Mahakal Garbhagriha  Baba Mahakaleshwar Temple Mahakal Temple VVIP Darshan | ujjain news | " Mahakal Garbhagriha | Ujjain MP Anil Firojiya | Ujjain Mahakaleshwar Temple Darshan | Mahakal Temple VVIP Entry Controversy

Advertisment
ujjain news Baba Mahakaleshwar Temple " Mahakal Garbhagriha Mahakal Temple VVIP Darshan Ujjain Mahakal Garbhagriha Entry Ujjain MP Anil Firojiya Ujjain Mahakaleshwar Temple Darshan Mahakal Temple VVIP Entry Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें