रतलाम के कालूखेड़ा में MD ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़: 10 किलो ड्रग जब्त, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 200 करोड़, 3 दिन की रेकी के बाद बड़ा एक्शन

(रिपोर्ट: दिलजीत सिंह, रतलाम) मध्यप्रदेश के रतलाम में कालूखेड़ा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए MD ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

MP Ratlam Drug Raid

Ratlam Drug Factory Police Raid:मध्यप्रदेश के रतलाम में कालूखेड़ा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए MD ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जिसमें 10 किलो ड्रग जब्त की गई है। जिसमें तीन दिन से गुप्त रेकी के बाद ये एक्शन हुआ है। पकड़ी गई ड्रग की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 200 करोड़ बताई जा रही है।  ये फैक्ट्री दिलावर खान के मकान में चल रही थी। 

तीन दिन की रैकी के बाद एक्शन 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने SP अमित कुमार के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए MD ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। कालूखेड़ा क्षेत्र के चिकलाना गांव में छापा मारकर 10 किलो से ज्यादा एमडी ड्रग जब्त की गई है। इसकी घरेलू बाजार में कीमत 20-50 करोड़ और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 200 करोड़ आंकी गई है। 

रॉ मटेरियल और हथियार भी बरामद

छापेमारी में रॉ मटेरियल और हथियार भी बरामद किए गए हैं। जिसमें 12 बोर बंदूकें और जिंदा कारतूस मिले हैं। इस मामले में 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

तीन दिन से चल रही थी गुप्त रेकी

ratlam police drug raid

जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस द्वारा तीन दिन से रेकी चल रही थी। जिसमें SP अमित कुमार के निर्देश पर एक्शन हुआ। ​इसमें ASP राकेश खाखा, विवेक कुमार कार्रवाई में शामिल हुए। इसके अलावा जावरा SDOP संदीप ने  मोर्चा संभाला है। आपको बता दें प्रतापगढ़ से फरार याकूब भी गिरफ्तार कर लिया गया है। ये फैक्ट्री दिलावर खान के मकान में चल रही थी। 

संभवत: राज्य द्वारा पहली कार्रवाई

माना जा रहा है कि ये मध्य प्रदेश का पहला ऐसा मामला है, जब राज्य पुलिस ने एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री पकड़कर बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले एनसीबी (NCB) या अन्य केंद्रीय एजेंसियां कार्रवाई करती रही हैं। 

यह भी पढ़ें: इंदौर में इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी: सरकारी कॉन्ट्रेक्टर और हवाला ऑपरेटर के 150 ठिकानों पर सर्चिंग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article