/bansal-news/media/media_files/2026/01/15/imdfov9k-77cekzcj-breaking-news-2026-01-15-20-33-36.webp)
Indore Income Tax Department Raid: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ने एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है।
आयकर विभाग ने शहर के बड़े सरकारी ठेकेदारों और एक प्रमुख हवाला ऑपरेटर के सिंडिकेट पर शिकंजा कसते हुए 150 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।
सरकारी कॉन्ट्रेक्टर घोषित नहीं कर रहे थे आय
आयकर विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि लोक निर्माण और सड़क निर्माण से जुड़े कुछ रसूखदार ठेकेदार अपनी आय का बड़ा हिस्सा घोषित नहीं कर रहे हैं और शैल कंपनियों या हवाला नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं। विभाग ने लंबी रेकी और पुख्ता इनपुट के बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
हवाला पैसों को वैध कारोबारों में लगाने के सबूत
आयकर विभाग की जांच में एक बड़े हवाला ऑपरेटर के जरिए अवैध नकदी को वैध कारोबार में घुमाने के सबूत मिले हैं। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, इस नेटवर्क के माध्यम से करोड़ों रुपये का हेरफेर किया गया है। आयकर टीमें डिजिटल डेटा, कंप्यूटर हार्ड ड्राइव, लैपटॉप और मोबाइल फोन की सघन जांच कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में महंगी होगी शराब: अप्रैल से बढ़ेंगे देशी-विदेशी शराब के दाम, खजाना भरने के लिए ये कदम उठाएगी सरकार
सफेदपोश चेहरों तक पहुंच सकती है जांच की आंच
छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति के कागजात और नकदी बरामद होने की संभावना है। फिलहाल विभाग की टीमें दस्तावेजों को खंगाल रही हैं। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस जांच की आंच कई सफेदपोश चेहरों तक पहुंच सकती है।
राजनेता, अफसरों का काला धन ठिकाने लगा रहे थे
संदेह है कि सड़क निर्माण और अन्य सरकारी परियोजनाओं से जुड़े ठेकेदार, प्रभावशाली राजनेताओं और उच्च पदस्थ अधिकारियों के काले धन को हवाला के जरिए ठिकाने लगा रहे थे। कार्रवाई पूरी होने के बाद जब्त संपत्तियों का खुलासा होने की उम्मीद है। यह पूरी कार्रवाई भ्रष्टाचार के जरिए कमाए गए धन को एडजस्ट करने वाले नेटवर्क के खिलाफ है।
खबर अपडेट की जा रही है
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us