Advertisment

उज्जैन: सीएम मोहन यादव 28 करोड़ के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का करेंगे लोकार्पण, 6 लेन होगा हरि फाटक पुल, राहगीरी आनंद उत्सव में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अपने गृह नगर उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे ₹28.31 करोड़ के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण, हरि फाटक पुल के 6-लेन चौड़ीकरण का भूमिपूजन और राहगीरी आनंद उत्सव समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

author-image
Vikram Jain
cm mohan yadav ujjain visit sports complex inauguration road infrastructure projects 2026 hindi news zvj

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।

CM Mohan Yadav Ujjain Visit: उज्जैन में विकास की रफ्तार को नई ऊंचाई देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार, 25 जनवरी को अपने प्रवास के दौरान करोड़ों रुपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन करेंगे। खेल, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित इन कार्यक्रमों में वे युवाओं, खिलाड़ियों और दिव्यांग बच्चों के बीच समय बिताएंगे। मुख्यमंत्री की इस यात्रा का मुख्य आकर्षण स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और हरि फाटक पुल का नवीनीकरण है।

Advertisment

स्पोर्ट कॉम्पलेक्स का लोकार्पण करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार सुबह अपने उज्जैन प्रवास की शुरुआत कोठी रोड पर आयोजित 'राहगीरी आनंद उत्सव-2026' से करेंगे। नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में योग, जुम्बा, फिटनेस गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री आगर रोड स्थित अटल परिसर (फाजलपुरा) पहुंचेंगे, जहाँ वे ₹28 करोड़ 31 लाख की लागत से बने अत्याधुनिक बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित इस परिसर में खिलाड़ियों को एक ही छत के नीचे विश्वस्तरीय खेल और मनोरंजन की सुविधाएं मिलेंगी।

इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य को बड़ी सौगात

शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए मुख्यमंत्री हरि फाटक पुल के चौड़ीकरण (2-लेन से 6-लेन) का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही, वे आर.डी. गार्गी मेडिकल कॉलेज की रजत जयंती के अवसर पर नवनिर्मित ऑडिटोरियम एवं कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे। साथ ही सीएम रत्नाखेड़ी में पाटीदार समाज के प्रांतीय कार्यालय का भी भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा, ग्राम डेंडिया में महालोक होटल एवं रिसोर्ट का शुभारंभ भी उनके कार्यक्रमों की सूची में शामिल है।

Advertisment

सेवा और दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव विद्या भारती भवन में आयोजित निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही, 'उड़ान' कार्यक्रम के तहत वे मानसिक रूप से अविकसित और दृष्टिबाधित बच्चों से मुलाकात करेंगे। वे बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पादों का अवलोकन करेंगे और बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।

एलईडी पर दिखेगी सिंहस्थ की तस्वीर

राहगीरी आनंद उत्सव में इस बार आधुनिकता और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। शहर की आईटी कंपनी 'उज्जैन लाइव' विशाल एलईडी स्क्रीन्स के माध्यम से आगामी सिंहस्थ के लिए किए जा रहे विकास कार्यों का लाइव प्रदर्शन करेगी, ताकि नागरिक भविष्य के उज्जैन की झलक देख सकें।

कई संस्थाएं बिखेरेंगी राहगीरी में रंग

इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए शहर की नामी संस्थाएं और संगठन एक मंच पर आ रहे हैं। संस्कार भारती, गांगुलिया संगीत महाविद्यालय और विभिन्न नृत्य अकादमियां (पद्मिता, पल्लवी, अंकिता डांस ग्रुप) अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। साथ ही आष्टे बैंड, पुलिस बैंड और सिंगर्स क्लब के सुरों से कोठी रोड गूंज उठेगा।

Advertisment

सामाजिक समरसता की झलक

शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र से एमआईटी, प्रशांति कॉलेज और धन्वंतरी कॉलेज जैसे संस्थान शामिल होंगे। उत्सव में सामाजिक एकता प्रदर्शित करने के लिए सिंधी, बंगाली, ब्राह्मण और महाराष्ट्र समाज सहित कई संगठनों द्वारा विशेष मंच लगाए जाएंगे।

उन्नत किसान है राहगीरी उत्सव की थीम

नगर निगम ने पूरे मार्ग को रंगोली, झंडों और दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी से सजाया है। स्वच्छता संदेशों के साथ-साथ इस वर्ष की थीम “उन्नत किसान” पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो कृषि प्रधान संस्कृति और विकास को समर्पित है। पूरे मार्ग पर साउंड सिस्टम और प्रकाश की चकाचौंध के बीच नागरिक आनंद उत्सव का लुत्फ उठा सकेंगे।

Ujjain news, Smart City Ujjain Projects, CM Mohan Yadav, CM Mohan Yadav Ujjain Projects, CM Mohan Yadav Ujjain Visit, Sports Complex Inauguration Ujjain, Rahgiri Anand Utsav 2026, MP News, Udaan Program Divyang Children

Advertisment
MP news ujjain news CM Mohan Yadav cm mohan yadav ujjain visit Smart City Ujjain Projects, CM Mohan Yadav Ujjain Projects Sports Complex Inauguration Ujjain Rahgiri Anand Utsav 2026 Udaan Program Divyang Children
Advertisment
चैनल से जुड़ें