Ujjain News: युवक-युवती ने चामला नदी में लगाई छलांग, पुलिस चला रही सर्चिंग ऑपरेशन

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के पीरझलार क्षेत्र में स्थित चामला नदी के पुल से युवक और युवती ने एक साथ छलांग लगा दी। पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया हुआ है।

एडिट
Ujjain News

Ujjain News: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के पीरझलार क्षेत्र में स्थित चामला नदी के पुल से युवक और युवती ने एक साथ छलांग लगा दी।
 घटना की जानकारी मिलते ही बड़नगर थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा।
नदी में स्थानीय गोताखोरों और नाव की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक दोनों का सुराग नहीं मिल पाया है।

मौके पर युवक का मोबाइल और बाइक मिली हैं। साथ ही एक जोड़ी लेडीज चप्पल भी पाई गई हैं।

नदी में कूदने से पहले युवक ने चाचा को किया फोन

बड़नगर थाना पुलिस ने बताया कि युवक ने नदी में कूदने से पहले अपने चाचा को फोन किया था। उसने कहा था कि मोबाइल और बाइक पुल पर खड़ी करके जा रहा हूं, आप ले लेना।

चाचा के बयान के आधार पर युवक की पहचान 19 वर्षीय वारिस के रूप में हुई है। युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

घटना स्थल की तस्वीरें

Add a heading (30)
चामला नदी में युवक-युवती के रेस्क्यू अभियान के दौरान पुलिस और अन्य लोग।

Add a heading (27)
युवक ने नदी में छलांग वाले युवक की बाइक नदी के किनारे खड़ी मिली।
Add a heading (28)
घटना स्थल पर मिली लेडीज चप्पलें, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा कि युवती ने भी नदी में छलांग लगाई है।
Add a heading (29)
चामला नदी के पुल पर सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस और रेस्क्यू टीम के सदस्य।

ये भी पढ़ें:  Indore Chinese Manjha Death: चाइनीज मांझे से किशोर की गर्दन कटी, मौत, 5 दिन पहले मांझे पर कलेक्टर ने लगाया है बैन

ये भी पढ़ें: Jabalpur: जबलपुर के निगरी गांव में 62 लोगों की तबीयत बिगड़ी, उल्टी-दस्त से परेशान, 4 की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article