/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/satna-lokayukta-action-rampur-baghelan-naib-tehsildar-bribe-arrested-hindi-news-zvj-2025-12-19-02-15-44.jpg)
10 हजार रुपये की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह जायसूर रंगे हाथों गिरफ्तार।
Satna Naib Tehsildar Rishwat Case Rewa Lokayukt Action: मध्यप्रदेश में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।आए दिन होने वाली लोकायुक्त की धरपकड़ के बावजूद सरकारी अधिकारी-कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सतना जिले की रामपुर बाघेलान तहसील से सामने आया है, जहां रीवा लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जमीन बंटवारे और सीमांकन के मामले में घूस मांगने की गई शिकायत के बाद की गई है। इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया।
बंटवारा और नामांतरण के लिए मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार खैरा निवासी फरियादी आशुतोष सिंह ने 15 दिसंबर को रीवा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। आशुतोष के अनुसार, उनके पिता चंद्रशेखर सिंह के नाम दर्ज पुश्तैनी भूमि का बंटवारा और नामांतरण आदेश जारी किया जाना था। इस कार्य के बदले नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह जायसूर ने 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/satna_db03b3-257309.webp?w=800)
तहसील कार्यालय में लोकायुक्त की दबिश
लोकायुक्त टीम ने शिकायत मिलने के बाद उसका गोपनीय सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई, जिसमें सामने आया कि नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह ने पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए ले लिए थे। बाकी बचे 10 हजार रुपए देने के लिए 18 दिसंबर की तारीख तय हुई थी।
रंगे हाथों गिरफ्तारी
गुरुवार को जैसे ही फरियादी आशुतोष सिंह तहसील कार्यालय पहुंचा और नायब तहसीलदार को 10 हजार रुपए थमाए, वैसे ही पहले से तैयार लोकायुक्त की टीम ने आरोपी वीरेंद्र सिंह को दबोच लिया। हाथ धुलवाते ही उनके हाथ गुलाबी हो गए, जिससे घूस लेने की पुष्टि रंगे हाथों हो गई। इस कार्रवाई से पूरी तहसील परिसर में सन्नाटा पसर गया और अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहम गए।
Satna Naib Tehsildar Rishwat Case, Satna Rishwat Case, Naib Tehsildar Rishwat Case, Rewa Lokayukt Action, Rewa Lokayukta,Rewa news, Satna Lokayukta Raid, Naib Tehsildar Arrested Bribe, Rampur Baghelan Rishwat Case, Naib Tehsildar Virendra Singh Jaisur, Bribery Case Satna, MP Lokayukta Trap 2025, satna news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें