/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/satna-zero-result-protest-2025-12-02-15-45-09.jpg)
Satna Zero Result Protest: मध्यप्रदेश के सतना स्थित इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में एक बार फिर ‘जीरो परिणाम’ की गड़बड़ियों को लेकर छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार, 2 दिसंबर को एबीवीपी के नेतृत्व में छात्राओं ने कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया और सड़क के एक छोर पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। अचानक हुए इस आंदोलन से कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन में अफरातफरी मच गई।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं की SDM से नोकझोंक
सूचना मिलते ही एसडीएम राहुल सिलड़िया, सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं और एसडीएम के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। छात्राओं ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर परिणाम संबंधी अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/satna-zero-result-protest2-2025-12-02-15-59-00.jpg)
छात्राओं को प्रमुख विषयों में दिए जीरो अंक
छात्राओं का आरोप है कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा द्वारा घोषित परिणामों में लगातार गड़बड़ी होती है। कई छात्राओं को प्रमुख विषयों में ‘जीरो’ अंक दे दिए जाते हैं, जिससे उनका पूरा शैक्षणिक वर्ष प्रभावित होता है। छात्राओं का कहना है कि वे नियमित कक्षाएं अटेंड करती हैं और परीक्षा अच्छे से देती हैं, फिर भी परिणाम में बड़े स्तर पर त्रुटियां सामने आती हैं।
तालाबंदी से प्रेग्नेंट छात्रा परेशान
प्रदर्शन के दौरान एक गर्भवती छात्रा के बाहर निकलने में परेशानी होने से हालात और तनावपूर्ण हो गए। एसडीएम ने गेट खोलने के निर्देश दिए, जिसके बाद छात्र नेताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें