/bansal-news/media/media_files/2025/12/10/sagar-accident-2025-12-10-09-41-39.jpg)
Sagar BDDs Container Accident: सागर के नेशनल हाईवे-44 बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां बांदरी के पास तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के बीडीडीएस (BDDS) वाहन की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इसमें पुलिस वाहन में सवार 4 जवानों की मौके पर ही मौत होहै जबकि एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मालथौन में NH-44 पर ट्रक-पुलिस वाहन की भिड़ंत, 3 पुलिसकर्मी की मौत, 1 गंभीर#mpnews#breakingnews#roadaccident#PoliceVehicleCrash#MalthoneNews#MalthoneRoadAccidentpic.twitter.com/qDIKBw5TWH
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 10, 2025
बम निरोधक दस्ता के थे जवान
जानकारी के मुताबिक ये जवान मुरैना जिले का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड बालाघाट में ड्यूटी पर तैनात थे। यहां से सभी जवान बीडीडीएस गाड़ी नंबर क्रमांक MP 03 A 4883 में सवार होकर मुरैना ही वापस लौट रहे थे। इसी बीच बांदरी के पास नेशनल हाईवे पर झिंझनी घाटी पर सामने से आ रहे कंटेनर से पुलिस वाहन टक्कर हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि डॉग मास्टर समेत चार जवानों की मौके पर चली गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें