Advertisment

रीवा में कोल्ड वेव: तेज ठंड की वजह से नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे, जिला प्रशासन ने किया छुट्टियों का ऐलान

रीवा में शीतलहर जारी है। तेज ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी घोषित की है। 8 जनवरी से 10 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।

author-image
Rahul Garhwal
Rewa School Holiday 8 to 10 january Schools closed due to cold temperature hindi news

Rewa School Holiday: रीवा में तेज ठंड पड़ रही है। घने कोहरे और शीतलहर की वजह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। कोल्ड वेव को देखते हुए रीवा जिला प्रशासन ने बच्चों के लिए राहतभरा फैसला लिया है। नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी की घोषणा की है। 8 जनवरी से 10 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।

Advertisment

रीवा कलेक्टर का आदेश

रीवा कलेक्टर के आदेश के मुताबिक सभी सरकारी, प्राइवेट, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, CBSE, ICSE और माध्यमिक शिक्षा मंडल से जुड़े 8वीं तक के सभी स्कूलों में 8 जनवरी से 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।

पहले से तय परीक्षाएं होंगी, टीचर्स स्कूल आएंगे

रीवा जिला प्रशासन ने आदेश में ये स्पष्ट किया है कि पहले से तय परीक्षाएं, जरूरी एक्टिविटी और दूसरे महत्वपूर्ण कार्य पर यथावत चलते रहेंगे। छुट्टियों का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। छुट्टियों के दौरान टीचर्स और स्कूल स्टाफ स्कूल आएंगे और अपने दूसरे जरूरी कार्य करेंगे।

rewa kohra
रीवा के लगभग सभी शहरों में कोहरा

रीवा में कोल्ड वेव

रीवा में दिन का अधिकतम तापमान 18-19 डिग्री के आसपास बना हुआ है। वहीं रात का तापमान सीधे 7-8 डिग्री तक पहुंच रहा है। जिले के लगभग सभी शहरों में कोहरे का असर है। इतनी तेज ठंड की वजह से ही जिला कलेक्टर ने छोटे बच्चों की छुट्टियों की घोषणा की है। पेरेंट्स ने राहत की सांस ली है कि अब बच्चे तेज ठंड से 3 दिनों तक बचे रहेंगे।

Advertisment
today rewa temperature rewa temperature Rewa Cold Alert Rewa Cold Rewa School Holiday Rewa School Holiday 8 January Rewa School Holiday 9 January Rewa School Holiday 10 January
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें