/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/cm-mohan-yadav-satna-visit-2025-12-28-02-41-42.jpg)
CM Mohan Yadav Satna Visit: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विंध्य क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार मिली है। शनिवार को सतना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने जिले को 652 करोड़ 54 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने अत्याधुनिक अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) और धवारी क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सतना का नया ISBT अब पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा।
सतना में सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना जिले को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प दोहराया है। प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 31 करोड़ 15 लाख की लागत से बने अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सुशासन के प्रतीक, भारत रत्न स्वर्गीय अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष में यह टर्मिनल उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि है। अब सतना ISBT का नाम अब 'अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल' होगा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/cm-mohan-satna-2025-12-28-02-56-50.jpg)
बरगी नहर से सतना को मिलेगा नर्मदा जल
मुख्यमंत्री ने सतना वासियों को सबसे बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया कि बरगी नहर के माध्यम से वर्ष 2026 तक नर्मदा नदी का पवित्र जल सतना पहुंचेगा। इससे न केवल पेयजल संकट दूर होगा, बल्कि क्षेत्र के किसानों की किस्मत भी बदलेगी। इसके साथ ही, हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए उन्होंने सतना हवाई पट्टी को 1800 मीटर लंबा करने के लिए कलेक्टर को तत्काल निर्देश दिए।
/bansal-news/media/post_attachments/mpinfonew/photogallary/picture/Bhopal/Saturday,%20December%2027,%202025/L-Bhopal271225030842-199289.jpg)
स्वास्थ्य और खेल अधोसंरचना पर जोर
सतना को मेडिकल हब बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री ने शासकीय मेडिकल कॉलेज में 383 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 650 बिस्तरों के अस्पताल भवन का भूमिपूजन किया। वहीं, युवाओं के लिए 8 करोड़ 39 लाख की लागत से बने धवारी क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि विंध्य की खेल प्रतिभाओं को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी।
चित्रकूट और धार्मिक महत्व का उल्लेख
मुख्यमंत्री ने सतना और चित्रकूट के सांस्कृतिक एवं धार्मिक गौरव का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार इस पूरे परिक्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने 484 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत वाले 6 अन्य प्रमुख विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक एवं लाभ पत्र वितरित किए।
mp news, cm mohan yadav, cm mohan yadav satna visit, satna news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें