Advertisment

PM आवास योजना को रफ्तार: भोपाल के 12 नंबर स्टॉप पर मई-2026 में मिलेंगे फ्लैट! 2017 में शुरू हुआ प्रोजेक्ट

भोपाल के 12 नंबर स्टॉप पर पीएम आवास योजना के तहत बन रहे 1224 फ्लैट रेरा मंजूरी के बाद मई तक हितग्राहियों को सौंपे जाने का दावा किया गया। पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Wasif Khan
pm awas (1)

PM Awas Yojana Bhopal: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत भोपाल के 12 नंबर स्टॉप पर बन रहे पीएम आवास (PM Awas) को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) से मंजूरी मिलने के बाद अब इस परियोजना के तहत बने फ्लैट मई तक हितग्राहियों को सौंपे जाने की बात कही जा रही है। मंगलवार (16 दिसंबर) को महापौर मालती राय ने योजना स्थल का निरीक्षण किया, जहां बड़ी संख्या में खरीदार भी पहुंचे और देरी को लेकर सवाल उठाए।

Advertisment
pm awas (2)
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)

ये भी पढ़ें- शिवपुरी में ट्रक हादसा: चलते ट्रक से उठी लपटें, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, अहमदाबाद जा रहा था, धान सुरक्षित

2017 में शुरू हुआ था राजधानी का पहला पीएम आवास प्रोजेक्ट

12 नंबर स्टॉप पर यह योजना साल 2017 में शुरू की गई थी, जिसे राजधानी का पहला पीएम आवास प्रोजेक्ट माना जाता है। योजना के तहत ईडब्ल्यूएस (EWS), एलआईजी (LIG) और एमआईजी (MIG) श्रेणी के कुल 1,224 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इतने वर्षों के बाद भी काम पूरा नहीं होने से हितग्राही लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान महापौर ने देरी का कारण रेरा से समय पर मंजूरी नहीं मिलना बताया।

ये भी पढ़ें- एमपी में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष घोषित: पीसीसी अध्यक्ष पटवारी ने जारी की 780 ब्लॉक प्रेसिंडेंट की सूची

Advertisment

एमआईजी ब्लॉक-1 का काम जनवरी 2026 तक पूरा होगा

महापौर मालती राय के मुताबिक, अब रेरा की अनुमति मिल चुकी है और निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। योजना के अनुसार मई तक लोगों को उनके फ्लैट सौंपे जाएंगे। वहीं एमआईजी फ्लैट के ब्लॉक-1 का निर्माण कार्य जनवरी 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। 12 नंबर स्टॉप योजना में 216 एमआईजी, 576 एलआईजी और 432 ईडब्ल्यूएस आवास शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- उज्जैन लैंड पूलिंग योजना रद्द: किसानों के विरोध और नाराजगी के बाद सरकार का फैसला, आदेश जारी

भोपाल की 21 लोकेशन पर बन रहे 11,500 पीएम आवास

भोपाल शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 21 अलग-अलग स्थानों पर करीब 11,500 मकानों का निर्माण किया जा रहा है। इन आवासों की कीमत 5.50 लाख रुपये से लेकर 55 लाख रुपये तक तय की गई है। नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार इनमें से अब तक 5,562 आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- व्यापमं घोटाला: इंदौर की CBI अदालत से 10 आरोपियों को 5-5 साल की कैद, 2008 की पटवारी भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला

PM Awas Yojana PM Awas Yojana bhopal Big update in PM Awas Yojana Bhopal PM Awas Yojana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें