
Narmadapuram Jansunwai Naked Brother: नर्मदापुरम कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई में मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को दो भाई ने अर्धनग्न अवस्था में हंगामा किया।
सिवनी मालवा तहसील के जीरावेह गांव के राजकुमार सराठे अपने भाई और बुजुर्ग मां के साथ हाथों में कफन और माला लेकर झांझ बजाते हुए राम नाम सत्य है के नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्हें ऐसी अवस्था में देख तहसीलदार सरिता मालवीय भड़क उठीं और सख्त लहजे दोनों को जेल भेज देने की धमकी दे डाली। तहसीलदार और पीड़ितों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सरकारी जमीन पर पीएम आवास का निर्माण किया
पीड़ितों का आरोप है कि उनके खेत से सटी सरकारी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बना दिए गए हैं, जिससे उनके खेत का रास्ता और पानी निकासी पूरी तरह बंद हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर बार-बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं होने से वे इस स्थिति में आने को मजबूर हुए।
अधिकारियों का सख्त रुख और पीड़ितों की मिन्नतें
परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन देखकर मौके पर मौजूद तहसीलदार सरिता मालवीय भड़क गईं। उन्होंने सख्त लहजे में परिवार को फटकार लगाते हुए कहा कि यह कलेक्ट्रेट है, यहां नाटक मत करो। अगर कानून-व्यवस्था भंग की गई, तो पुलिस बुलाकर सबको अंदर (जेल) करवा दिया जाएगा।
एसडीएम और तहसीलदार ने पीड़ितों को कपड़े पहनाए
अधिकारी की फटकार सुनकर पीड़ित परिवार सहम गया। राजकुमार और उनकी मां तहसीलदार के पैरों में गिर पड़े और रोते हुए न्याय की भीख मांगने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम जय सोलंकी और तहसीलदार ने पहले पीड़ितों को कपड़े पहनाए और फिर उन्हें शांत कराया।
जिला स्तरीय टीम गठित कर सिवनी भेजने के निर्देश
पीड़ितों को जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए एक जिला स्तरीय टीम गठित करने और तहसीलदार को स्थलीय निरीक्षण के लिए सिवनी मालवा भेजने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार सरिता मालवीय ने स्पष्ट किया कि प्रशासन के खिलाफ अशोभनीय नारेबाजी कर रहे थे। समझाने के उद्देश्य से सख्त लहजा अपनाना पड़ा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us