हरदा में GST की बड़ी कार्रवाई: जर्दा कारोबारी के ठिकानों पर छापा, 2.86 करोड़ रुपए जमा

मध्यप्रदेश के हरदा में बिना ई-वे बिल के तंबाकू से भरे ट्रक को पकड़े जाने के बाद सेंट्रल जीएसटी की प्रिवेंटिव विंग ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कमल किशोर जर्दा भंडार और कमल किशोर एंड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की, इनसे 2.86 करोड़ रुपए जीएसटी जमा कराया।

GST Raid Harda

GST Raid Harda: मध्यप्रदेश के हरदा में बिना ई-वे बिल के तंबाकू से भरे ट्रक को पकड़े जाने के बाद सेंट्रल जीएसटी की प्रिवेंटिव विंग ने शहर में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कमल किशोर जर्दा भंडार और कमल किशोर एंड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से पैकिंग मशीनें और टैक्स गड़बड़ी से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

टैक्स चोरी मामले में 2.86 करोड़ जमा कराए

जांच में सामने आया कि जर्दा का बिना दस्तावेजों के अवैध रूप से विक्रय और परिवहन किया जा रहा था। कार्रवाई के बाद कंपनी प्रबंधन ने खुद जांच अधिकारियों के समक्ष 2.86 करोड़ रुपए की राशि जमा कराई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कमल किशोर अग्रवाल एंड कंपनी के संचालक तंबाकू उत्पादों का अवैध परिवहन कर टैक्स चोरी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: इंदौर में गंदे पानी से 16 मौतें: GBS नामक खतरनाक बीमारी का खुलासा, बिना पीएम के कई शवों का अंतिम संस्कार... कैसे होगी जांच ?

दरअसल, इटारसी के पास पकड़े गए ट्रक में ई-वे बिल नहीं मिला, जिसके बाद टैक्स चोरी का मामला उजागर हुआ और जीएसटी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें:  भोपाल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मसूरी में मौत: दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गया था, बर्थडे पार्टी के बाद सुबह मृत मिला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article