/bansal-news/media/media_files/2026/01/31/betul-e-tricycle-blast-2026-01-31-12-51-13.jpg)
Betul E-Tricycle Blast: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारनी में दिव्यांग टीचर की ई-ट्राइसाइकिल की बैटरी में ब्लास्ट हो गया। जिससे झुलस कर उनकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार, 30 जनवरी रात को शहर के जय स्तंभ चौक के पास हुई।
मृतक सुनील कुमार लोखंडे (गुड्डू) पुत्र बलीराम लोखंडे सारनी का ही निवासी था। वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर जीवनयापन करता था। उस यह ई-ट्राइसाइकिल नगर पालिका ने स्वनिधि योजना से दी थी।
पूरी तहर झुलस गया था दिव्यांग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल के पास मौजूद दुकानदार बिल्लू जगदेव ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग बहुत तेज हो चुकी थी, जिससे सुनील बुरी तरह झुलस गया।
इंजीनियरिंग की ट्यूशन पढ़ाता था दिव्यांग
लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए घोड़ाडोंगरी भिजवाया है। मृतक के भाई राजेश ने बताया कि भाई सुनील ने बीई की हुई थी। वह दो भाइयों में छोटा था। बच्चों को इंजीनियरिंग की ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च चलाता था।
बीई की पढ़ाई के दौरान हुआ दिव्यांग
सुनील बचपन में सामान्य था, लेकिन बीई की पढ़ाई के दौरान विकलांगता आने लगी थी। जोड़ों का लिक्विड सूखने लगा था। इस वजह से उठने-बैठने और चलने में दिक्कत होने लगी थी। इसके चलते करीब 15 साल पहले वह दिव्यांग हो गया। उसकी शादी भी नहीं हुई थी।
BE की पढ़ाई के दौरान हुआ दिव्यांग
सुनील बचपन में सामान्य था, लेकिन बीई की पढ़ाई के दौरान विकलांगता आने लगी थी। जोड़ों का लिक्विड सूखने लगा था। इस वजह से उठने-बैठने और चलने में दिक्कत होने लगी थी। इसके चलते करीब 15 साल पहले वह दिव्यांग हो गया। उसकी शादी भी नहीं हुई थी।
स्वनिधि योजना से मिली थी ट्राइसाइकिल
जिस ट्राइसाइकिल से दिव्यांग के साथ हादसा हुआ वह ढाई साल पहले स्वनिधि योजना के तहत नगरपालिका की ओर से दी गई थी। बताते हैं उसमें कभी कोई समस्या नहीं रही। परिजनों का कहना कि
रात को अचानक ऐसा क्या हुआ यह समझ नहीं आ रहा है। लोगों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, जिससे बैटरी ब्लास्ट के कारणों का पता चल सके।
क्यों लग रही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग ?
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/31/e-tricycle-2026-01-31-13-33-13.jpg)
EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) में आग लगने के संभावित कारणों में बैटरी और सेल की गुणवत्ता जिम्मेदार हो सकती है
बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम का ठीक से काम न करना या खराब होना भी वजह मानी जा सकती है।
खराब वेंटिलेशन और इस्तेमाल करने के पैटर्न संबंधी कमी आ लगने का कारण बन सकती है।
EV को चार्ज करने के दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से भी आग लग सकती है
हैवी लिथियम आयन बैटरी के क्षतिग्रस्त होने या किसी कमी की वजह से आग लग सकती है।
EV का मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट भी आग लगने की वजह बन सकता है।
ई-व्हीकल्स चालक ध्यान रखें
ई-व्हीकल्स और इलेक्ट्रिक उपकरणों के मूल निर्माता की ओर से सुझाए गए चार्जिंग निर्देशों का पालन करें
EV यूजर्स खराब या कम गुणवत्ता के उपकरणों खास कर वाहनों के इस्तेमाल से बचें
ऐप या व्हीकल डैशबोर्ड के जरिए बैटरी की सेहत की मॉनिटरिंग बेहद जरूरी
फास्ट चार्जिंग की जगह स्लो चार्जिंग को प्राथमिकता देनी चाहिए, इससे बैटरी की उम्र बढ़ती है
बैटरी को कभी तेज धूप में न रखें।
वाहन पूरा चार्ज हो जाए तो उसका प्लग तत्काल निकाल दें
गर्म वाहन या ड्राइव कर लाए गए वाहन को फौरन चार्ज करने के लिए न लगाएं, उसे ठंडा हो जाने के बाद ही चार्ज में लगाएं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us