Advertisment

मध्यप्रदेश में कहीं ठंड, कहीं दिन में गर्मी: कल्याणपुर में पारा 1.7°C, ग्वालियर-दतिया में कोहरे का टॉर्चर

मध्यप्रदेश में इस समय मौसम के दो अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। जहां एक ओर ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड के इलाकों में अति ठंड (Severe Cold Day) और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

author-image
sanjay warude
MP Weather 30 December 2025

MP Weather Update 30 December 2025: मध्यप्रदेश में इस समय मौसम के दो अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। 

Advertisment

जहां एक ओर ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड के इलाकों में अति ठंड (Severe Cold Day) और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं नर्मदापुरम जैसे क्षेत्रों में सूरज की तपिश से अधिकतम तापमान में भारी उछाल आया है। भोपाल और इंदौर में स्थिति फिलहाल सामान्य के करीब है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम हवाओं के कारण ठिठुरन और बढ़ सकती है।

प्रदेश में तापमान का उतार-चढ़ाव

ग्वालियर और सागर रीजन: इन जिलों में दिन के अधिकतम तापमान में 3.2°C तक की भारी गिरावट दर्ज की गई। ग्वालियर और दतिया में दिन बेहद ठंडे रहे।

नर्मदापुरम रीजन: दिन के अधिकतम तापमान 2.2°C तक बढ़ गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान नर्मदापुरम में 29.5°C दर्ज किया गया। जिससे गर्मी महसूस हो रही।

Advertisment

शहडोल रीजन: शहडोल जिले का कल्याणपुर इलाका सोमवार-मंगलवार रात प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर मात्र 1.7°C रह गया।

कोहरे और शीत लहर का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक VS Yadav के अनुसार फिलहाल मावठा गिरने के कोई आसार नहीं हैं और अगले 2–3 दिनों तक तापमान सामान्य बना रहेगा। हालांकि 1 जनवरी के बाद यूपी से सटे शहरों में तेज़ी से ठंड बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। शहडोल समेत कई शहरों में कड़ाके की और हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने की संभावना है। वर्तमान में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) एक्टिव है, वहीं 259 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तर भारत से ठंड खींचकर ला रही हैं।

अति घना कोहरा: ग्वालियर और दतिया में दृश्यता (Visibility) 50 मीटर से भी कम रही।

Advertisment

शीत लहर: भोपाल, उमरिया, और छतरपुर (नौगांव) में शीत लहर का असर बना हुआ है।

कहां सावधान रहने की जरूरत?

मौसम विभाग ने आने वाले समय के लिए अलर्ट जारी किया है।

घना कोहरा: भिंड, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ समेत ग्वालियर-चंबल संभाग में घना कोहरा छाया रहेगा।

शीत दिन (Cold Day): ग्वालियर, दतिया और निवाड़ी में दिन के समय भी कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी।

Advertisment

शीत लहर: भोपाल, सीहोर और शहडोल संभाग के कुछ हिस्सों में रात का पारा और गिर सकता है।

प्रदेश के 5 सबसे ठंडे शहर

शहर (जिला)न्यूनतम तापमान (°C)स्थिति
कल्याणपुर (शहडोल)1.7तीव्र शीत लहर
नौगांव (छतरपुर)3.0शीत लहर
उमरिया3.1शीत लहर
खजुराहो (छतरपुर)4.4शीतल दिन
राजगढ़4.6ठिठुरन

MP में न्यूनतम तापमान

क्रमशहर (जिला)न्यूनतम तापमान (°C)संभाग
1कल्याणपुर (शहडोल)1.7शहडोल
2नौगांव (छतरपुर)3.0सागर
3उमरिया3.1शहडोल
4खजुराहो (छतरपुर)4.4सागर
5रायगढ़ / राजगढ़4.6भोपाल
6पचमढ़ी (नर्मदापुरम)4.8नर्मदापुरम
7रीवा / मंडला5.0रीवा / जबलपुर
8सतना5.2रीवा
9भोपाल5.6भोपाल
10दतिया5.7ग्वालियर
11मलाजखंड (बालाघाट)5.8जबलपुर
12शिवपुरी6.0ग्वालियर
13रायसेन6.5भोपाल
14ग्वालियर / दमोह / इंदौर6.6ग्वालियर / सागर / इंदौर
Advertisment

देखें मैप...

31 Dec 2025 MP Map (2)

1 Jan 2026 MP Map

2 Jan 2026 MP Map

3 Jan 2026 MP Map

hindi news MP news mp weather update Gwalior News Datia news Shahdol news MP Weather Update 30 December 2025 MP Weather 30 December 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें