MP Tourism Hotel Theft: ग्वालियर में एमपी टूरिज्म के होटल तानसेन रेजिडेंसी में बड़ी चोरी, BJP नेता के कमरा नंबर 211 में रखा था 15 लाख का सोने का हार

ग्वालियर स्थित मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग के होटल तानसेन रेजिडेंसी के जिस कमरा नंबर 211 से 15 लाख कीमत का हार चोरी हुआ है, वह पूर्व मंत्री व सिंधिया समर्थक नेता गिर्राज दंडोतिया के दामाद शिवम पलिया के कमरे में रखा था।

MP Tourism Hotel Theft

MP Tourism Hotel Tansen Residency Theft: मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। ग्वालियर स्थित विभाग के स्वामित्व वाले होटल तानसेन रेजिडेंसी में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है, जिससे टूरिज्म विभाग में हड़कंप मच गया है।

होटल के कमरा नंबर 211 से सोने का हार चोरी हो गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। चोरी गया हार पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक नेता गिर्राज दंडोतिया के दामाद शिवम पलिया के कमरे में रखा था।

टूरिज्म होटल के आधे से ज्यादा कैमरे बंद

चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, जिसमें विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। जांच के दौरान पता चला कि होटल के आधे से अधिक सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

पड़ाव पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

यह घटना ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है। चोरी की इस घटना ने सरकारी होटलों की सुरक्षा व्यवस्था और टूरिज्म विभाग के प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:निजी स्कूलों को बड़ी राहत, फीस नियमन का प्रशासनिक आदेश रद्द, कोर्ट ने कहा- जिला समिति के निर्देश अधिकार क्षेत्र से बाहर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article