/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/madhya-pradesh-sir-ias-training-24-collectors-of-mp-will-go-to-mussoorie-congress-demand-election-commission-of-india-hindi-news-2025-12-16-23-27-58.jpg)
MP SIR IAS Training: मध्यप्रदेश में SIR चल रही है। चुनाव आयोग ने प्रोसेस को लेकर सख्त रुख अपनाया है। इसी बीच लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी ने देशभर के 122 IAS अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया है। मध्यप्रदेश के 24 जिलों के कलेक्टर्स को भी ट्रेनिंग के लिए जाना होगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि इससे SIR का काम प्रभावित होगा।
MP कांग्रेस का चुनाव आयोग को पत्र
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/mp-congress-letter-2025-12-16-23-38-22.jpg)
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि कलेक्टर्स को SIR का काम होने के बाद ट्रेनिंग पर भेजा जाए। कलेक्टर्स को SIR के लिए ट्रेंड किया गया है। उनके ट्रेनिंग पर जाने से पदभार पर आने वाला अधिकारी उतना प्रशिक्षित नहीं होगा। इसलिए SIR प्रोसेस का काम प्रभावित होगा।
ट्रेनिंग के लिए बुलाए गए MP के 24 कलेक्टर्स
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/mp-congress-letter-2-2025-12-16-23-42-09.jpg)
SIR के दौरान ये है नियम
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग से निवेदन किया है कि नियमों के अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान किसी भी कलेक्टर्स (जिला निर्वाचन अधिकारी) को न तो हटाया जा सकता है और न ही ट्रांसफर किया जा सकता है। न ही किसी नए अधिकारी को प्रभार दिया जा सकता है। ऐसी स्थिति में कोई विधिक प्रावधान नहीं है कि मतदाता सूची कार्य में पदस्थ कलेक्टर्स को प्रशिक्षण के लिए भेजा जा सके।
कांग्रेस की मांग
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग से मांग की है कि अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन की तारीख 18 फरवरी 2026 के बाद ही कलेक्टर्स को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाना चाहिए।
2 दिसंबर को कलेक्टर्स के लिए जारी हुआ था आदेश
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/mp-congress-letter-3-2025-12-16-23-50-54.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें