/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/mp-rape-accused-short-encounter-alirajpur-youth-raped-girl-in-gujarat-hindi-news-2025-12-11-00-22-45.jpg)
MP Rape Accused Short Encounter: गुजरात के राजकोट जिले के आटकोट क्षेत्र में 6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है। आरोपी ने रिमांड के दौरान पुलिस पर धारदार हथियार से हमला किया था। उसके दोनों पैरों में गोली लगी है। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
6 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट में डाला सरिया
आरोपी ने राजकोट के पास कानपर गांव की सीमा में दिल्ली निर्भया कांड जैसी हैवानियत की। खेत में खेल रही 6 साल की बच्ची को झाड़ियों में खींचकर ले गया। रेप के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया डाल दिया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था।
5 दिन की पुलिस रिमांड पर था आरोपी
आरोपी को कोर्ट में पेश करके 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल किया हथियार खेत में फेंकने की जानकारी आरोपी ने ही दी थी। SP राजकोट विजय सिंह गुर्जर ने कहा कि आरोपी ने बच्ची को देखने के बाद विकृत मानसिकता में ये अपराध किया था। मामले में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/bachchi-se-dushkarm-2025-12-11-03-12-20.jpg)
बच्ची को लहूलुहान छोड़कर भागा था आरोपी
राजकोट ग्रामीण SP विजय सिंह गुर्जर के मुताबिक पीड़िता बच्ची मूल रूप से दाहोद जिले की रहने वाली है। परिवार खेतों में मजदूरी करता है। आरोपी ने रेप के बाद बच्ची के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी थी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची दर्द से कराहती रही, लेकिन आरोपी उसे वहीं लहूलुहान छोड़कर फरार हो गया था।
आरोपी 13 साल की बेटी का पिता
घटना के बाद पुलिस ने 10 टीम बनाकर 10 किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी खंगाले। 10 संदिग्ध सामने आए। उनमें से चाइल्ड काउंसलर, महिला पुलिस और डॉक्टर की मौजूदगी में बच्ची ने आरोपी रामसिंह तेजसिंह को पहचाना। आरोपी के 2 बेटे और एक 13 साल की बेटी है। सरकार के निर्देश हैं कि आरोपी के खिलाफ जल्द चार्जशीट दाखिल करके सख्त सजा दिलाई जाए।
ये खबर भी पढ़ें:एमपी में रात 12 से सुबह 5 बजे तक पुलिसकर्मियों की गैर-जरूरी यात्रा पर रोक, सागर हादसे के बाद जारी नई गाइडलाइन
बच्ची की हालत स्थिर
पहले परिजन को लगा कि बच्ची खेलते वक्त गिर गई है। डॉक्टरों की पुष्टि के बाद पता चला कि बच्ची का यौन उत्पीड़न हुआ है। इसके बाद FIR दर्ज हुई। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि उसने बच्ची के साथ रेप की कोशिश की। विरोध किया तो रॉड डाल दी। फिलहाल, बच्ची की हालत स्थिर है। कुछ दिन बाद उसे डिस्चार्ज किया जा सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें