/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/mp-mid-day-meal-budget-controversy-politics-jitu-patwari-rajendra-shukla-hindi-news-zvj-2025-12-08-17-31-51.jpg)
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एमपी सरकार पर साधा निशाना।
MP Mid-Day Meal Budget Controversy Jitu Patwari: मध्य प्रदेश में स्कूली बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर अब तीखी राजनीतिक बहस छिड़ गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के स्कूलों में पौष्टिक भोजन (ड्राई फ्रूट्स और दूध) देने के बयान के बाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए शिक्षा विभाग में बड़े घोटाले का आरोप लगाया और सीबीआई जांच की मांग की है।
भोपाल में प्रेस वार्ता करते हुए जीतू पटवारी ने ग्वालियर के एक स्कूल का कथित वीडियो चलाकर यह दावा किया कि बच्चों के खाने में मेंढक निकला था, जिससे मिड-डे मील योजना की वास्तविकता सामने आई है। वहीं, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार सुधार और विकास की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
मिड डे मिल का खाना आखिर कौन खा रहा है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 8, 2025
बजट पांच गुना बढ़ गया, पर बच्चों की थाली में पोषण नहीं पहुंचा!
📍प्रेस वार्ता, भोपाल. pic.twitter.com/0AhXoOqeuS
स्कूली बच्चों के पोषण पर सियासी घमासान
मध्य प्रदेश में स्कूली शिक्षा के बजट और बच्चों के पोषण की स्थिति को लेकर सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक की मौजूदगी में एक प्रेस वार्ता आयोजित की, पटवारी ने शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के पोषण को लेकर मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा। पटवारी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, गरीबों, कुपोषण और महिलाओं की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है।
जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता की शुरुआत में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का एक वीडियो चलाया, जिसमें वे स्कूलों में बच्चों को अच्छे और पौष्टिक भोजन (दूध, ड्राई फ्रूट्स) देने की बात कर रहे थे। इसके तुरंत बाद पटवारी ने ग्वालियर के एक स्कूल का दूसरा वीडियो चलाया, जिसमें कथित तौर पर बच्चों के मिड-डे मील में मेंढक निकला था।
पटवारी ने कहा कि देश के शिक्षा मंत्री अच्छे भोजन की बात कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि बच्चों को ऐसा खाना मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने यही वास्तविकता सबके सामने रखी है। उन्होंने कहा कि आज स्कूल शिक्षा का बजट ₹37 हज़ार करोड़ रुपये है और करीब डेढ़ करोड़ बच्चे हैं, लेकिन मिड-डे मील योजना में हर बच्चे पर मात्र ₹12 खर्च किए जा रहे हैं।
बच्चों पर ₹12, गाय पर ₹40 खर्च, दोनों कुपोषित
जीतू पटवारी ने बजट आवंटन पर सवाल उठाते हुए तंज कसा। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि एक तरफ बच्चों के लिए मिड-डे मील में सिर्फ ₹12 दिए जा रहे हैं, जबकि दूसरी ओर एक गाय पर ₹40 खर्च हो रहे हैं। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की व्यवस्था से दोनों ही कुपोषित हैं। देश में सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे मध्यप्रदेश में हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के पास इसकी समीक्षा का समय नहीं है।
पटवारी ने यह भी कहा कि सरकार के पास चीता को छोड़ने और उनकी देखरेख करने के लिए तो पैसा और समय है, लेकिन बच्चों के पोषण के लिए नहीं।
बजट बढ़ा, लेकिन बच्चे कम हो गए
कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बजट पाँच गुना (₹7 हजार करोड़ से ₹37 हजार करोड़) बढ़ने के बावजूद स्कूलों में छात्रों की संख्या में भारी गिरावट आई है, और उन्होंने पूछा कि 50 लाख कम हुए बच्चों के हिस्से का राशन और पैसा कहाँ गया। बजट करीब 5 गुना बढ़ने के बावजूद बच्चों की संख्या कम होना आश्चर्यजनक है।
CBI और ED से जांच कराने की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मिड-डे मील योजना में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चों को पौष्टिक आहार न मिलकर, उनका राशन मंत्री, संत्री और अधिकारी मिलकर खा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शिक्षा विभाग के सभी टेंडरों की CBI और ED से उच्च-स्तरीय जांच कराने की मांग की। जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग की है कि राज्य और केंद्र से शिक्षा के लिए आए पूरे पैसे का ऑडिट होना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का पलटवार
कांग्रेस के इन गंभीर आरोपों के जवाब में, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पटवारी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि "जीतू पटवारी आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन आरोप लगाना आसान होता है।" शुक्ल ने जोर देकर कहा कि सरकार सुधार की दिशा में आगे बढ़ रही है और तमाम योजनाएं चल रही हैं, जिससे सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है।
MP news, Mid-Day Meal, MP Mid-Day Meal Budget, PCC Chief Jitu Patwari, Jitu Patwari Press Conference, MP Congress, Union Education Minister Dharmendra Pradhan
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें