Advertisment

BJP नेता के भाई पर IT का शिकंजा: कटनी में माइनिंग कारोबारी के ठिकानों पर रेड, सुबह 4 बजे से कार्रवाई जारी

कटनी में आयकर विभाग ने बीजेपी नेता के भाई और माइनिंग कारोबारी शंकरलाल विश्वकर्मा के घर व माइनिंग साइट पर छापा मारा, आय से अधिक संपत्ति की जांच जारी।

author-image
Wasif Khan
Bansal Breaking News

MP Katni IT Raid: कटनी जिले में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बुधवार (17 दिसंबर) तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी से जुड़े एक नेता के भाई के ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) के मामले को लेकर की गई। सुबह करीब 4 बजे से विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की यह रेड माइनिंग कारोबारी शंकरलाल विश्वकर्मा से जुड़े ठिकानों पर चल रही है। टीम ने उनके आवास के साथ-साथ माइनिंग साइट (Mining Site) पर भी एक साथ दबिश दी है। छापेमारी के दौरान दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और डिजिटल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को शंकरलाल विश्वकर्मा की आय और संपत्ति में अंतर होने की जानकारी मिली थी। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि माइनिंग से जुड़े लेनदेन, निवेश और बैंक खातों की जांच की जा रही है।

छापेमारी के दौरान माइनिंग कारोबारी से पूछताछ (Interrogation) भी जारी है। फिलहाल आयकर विभाग की ओर से आधिकारिक रूप से कोई आंकड़ा साझा नहीं किया गया है। अब इनकम टैक्स विभाग की जांच के बाद ही अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों का खुलासा होगा।

Advertisment

(खबर अपडेट की जा रही है)

MP IT raid News mp Income tax raid MP income tax notice MP IT Raid MP Katni IT Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें