Advertisment

Jabalpur Rishwat Case: CMHO ऑफिस के बाबू को EOW ने रिश्वत लेते दबोचा, 2 किमी पीछा करने के बाद पकड़ाया घूसखोर

मध्यप्रदेश के जबलपुर में CMHO ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते पकड़ा गया। बाबू को पकड़ने के लिए EOW टीम को 2 किमी तक उसका पीछा करना पड़ा, तक जाकर सफलता मिली।

author-image
BP Shrivastava
एडिट
Jabalpur Rishwat Case (3)

Jabalpur Rishwat Case: मध्यप्रदेश के जबलपुर में जिला अस्पताल का बाबू रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी बाबू ने कार में बैठकर घूस ली और फिर वह काफी देर तक घूमता रहा औ उसका पीछा EOW टीम ने करीब दो किमी तक किया, आखिरकार बाद में बाबू पकड़ा गया। पूरी धर-पकड़ एक फिल्मी स्टाइल में चली।

Advertisment

20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जिला अस्पताल स्थित सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ आरोपी बाबू  आकाश गुप्ता EOW टीम को करीब 2 किलोमीटर तक इधर-उधर घूमाता रहा। शिकायकर्ता से चलती गाड़ी में आरोपी बाबू ने पैसे लिए। आरोपी लिपिक को EOW ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Add a heading (3)
जबलपुर में सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ बाबू आकाश गुप्ता को रिश्वत लेते पकड़ने के बाद कागजी कार्रवाई करती EOW की टीम।

पैथोलॉजी की जांच रोकने मांगी थी रिश्वत

आरोपी बाबू आकाश गुप्ता ने MS पैथोलॉजी की जांच रोकने 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पैथोलॉजी संचालक मनोज श्रीवास्तव ने EOW से इसकी शिकायत की थी। देर शाम तक EOW की टीम आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और उससे पूछताछ कर रही थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP Guna News: गुना में खाद की लाइन में लगी आदिवासी महिला की मौत, दो दिन से लाइन में लग रहीं थीं भूरिया बाई

Jabalpur Rishwat Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें