MP Flights Cancelled: मध्यप्रदेश में इंडिगो की 11 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, देशभर में 70 से ज्यादा रद्द, जानें वजह

इंडिगो में क्रू प्रॉब्लम होने की वजह से देशभर में 70 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुईं। MP में इंडिगो की 11 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं। कुछ फ्लाइट लेट भी हुईं।

MP flights cancelled crew shortage indigo Bhopal Indore Airport hindi news

MP Flights Cancelled: मध्यप्रदेश में इंडिगो की 11 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। देशभर में 70 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हुई हैं। कुछ फ्लाइट लेट भी चल रही हैं।

क्या है वजह ?

इंदौर एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर ने कहा कि इंडिगो में क्रू प्रॉब्लम होने की वजह से इंदौर आने-जाने वाली 4-5 फ्लाइट कैंसिल हैं। कुछ फ्लाइट लेट हैं।

ऑन टाइम परफॉर्मेंस सिर्फ 35 प्रतिशत

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन और‍ डिले से सबसे ज्यादा नुकसान मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और गुजरात के छोटे एयरपोर्ट्स को हुआ। देशभर में मंगलवार को 6 प्रमुख घरेलू हवाई अड्डों पर इंडिगो का ऑन टाइम परफॉर्मेंस (OTP) सिर्फ 35 प्रतिशत रहा।

indigo flight cancel
इंडिगो फ्लाइट कैंसिल

भोपाल से 2 फ्लाइट्स कैंसिल

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से इंडिगो की 2 सेक्टर फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने कहा कि फ्लाइट तो एक ही है, लेकिन उसके 2 सेक्टर हैदराबाद-भोपाल-रायपुर और रायपुर-भोपाल-हैदराबाद को कैंसिल किया गया है।

FDTL नियमों से बनी ये स्थिति

सूत्र बताते हैं कि ये स्थिति नए FDTL (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) नियमों के दूसरे फेज के लागू होने के बाद बनी है। फ्लाइट कैंसिल-डिले होने का संकट मंगलवार से शुरू हुआ और बुधवार को पूरे देश में हालात बदतर हो गए।

ये खबर भी पढ़ें:नयागांव पुल हादसे में MPRDC की कार्रवाई में गड़बड़ी, गलत अधिकारी पर एक्शन, जिम्मेदार को सिर्फ नोटिस

इंडिगो ने दी सफाई

बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिल होने पर इंडिगो ने कहा कि कुछ दिनों में हमें कई अनिवार्य कारणों से देरी और कैंसिलेशन का सामना करना पड़ा है। इनमें तकनीकी समस्याएं, हवाई अड्डों पर भीड़-भाड़ और परिचालन संबंधी जरूरतें शामिल हैं।

भोपाल के अपर लेक में 4 दिसंबर से चलेंगे डल झील जैसे शिकारे, CM मोहन यादव बोट क्लब पर करेंगे लोकार्पण

Bhopal Shikara Ride

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पर्यटन को नई दिशा देने जा रही बड़ी पहल का आगाज होने वाला है। श्रीनगर की डल झील की तरह अब भोपाल के बड़े तालाब में भी खूबसूरत शिकारे चलेंगे। गुरुवार 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोट क्लब पर इन शिकारा सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इस नई सुविधा के बाद राजधानी आने वाले पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव मिलने वाला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article