/bansal-news/media/media_files/2025/12/17/esb-jobs-1-2025-12-17-13-48-57.jpg)
MP Sarkari Jobs 2026: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने समूह-1 उपसमूह-2 के अंतर्गत होने वाली संयुक्त भर्ती परीक्षा-2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही परीक्षा से संबंधित विस्तृत नियम पुस्तिका (Rule Book) भी सार्वजनिक कर दी गई है। इस भर्ती के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अन्य शासकीय विभागों में कुल 474 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/17/esb-jobs-2-2025-12-17-13-49-50.jpg)
24 दिसंबर से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
ईएसबी के अनुसार, भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया 24 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 7 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन भरने के बाद उम्मीदवारों को 12 जनवरी 2026 तक आवेदन में संशोधन (Correction) करने का अवसर भी दिया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की गलती को समय रहते सुधारा जा सके।
10 फरवरी 2026 से आयोजित होगी भर्ती परीक्षा
समूह-1 उपसमूह-2 संयुक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी 2026 से किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे परीक्षा केंद्र, शिफ्ट और एडमिट कार्ड (Admit Card) से संबंधित विवरण ईएसबी द्वारा समय पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।
ये भी पढ़ें- एमपी में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष घोषित: पीसीसी अध्यक्ष पटवारी ने जारी की 780 ब्लॉक प्रेसिंडेंट की सूची
कितना लगेगा आवेदन फीस
भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग (Unreserved Category) के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए तय किया गया है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है। आरक्षण संबंधी नियम राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लागू होंगे।
ये भी पढ़ें- उज्जैन लैंड पूलिंग योजना रद्द: किसानों के विरोध और नाराजगी के बाद सरकार का फैसला, आदेश जारी
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
रूल बुक के अनुसार यह संयुक्त परीक्षा समूह-1 उपसमूह-2 के अंतर्गत आने वाले कई तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant Statistical Officer), मेडिकल सोशल वर्कर (Medical Social Worker), फिजियोथेरेपिस्ट (Physiotherapist), हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (Hospital Administration) से जुड़े पद, सिस्टर ट्यूटर (Sister Tutor) सहित अन्य पद शामिल हैं। सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव अलग-अलग तय किए गए हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी नियम पुस्तिका में दी गई है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/17/esb-jobs-3-2025-12-17-13-52-33.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें