Satna Electricity Bill Notice: MP में बिजली कंपनी का गजब कारनामा, ₹12 के बकाया बिल के लिए उपभोक्ता को नोटिस

सतना जिले में बिजली कंपनी की एक चौंकाने वाली कार्रवाई सामने आई है, जहां एक उपभोक्ता को बिजली बिल की मात्र ₹12 की बकाया राशि के लिए नोटिस जारी कर दिया। यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

mp electricity bill company 12 rupaye notice viral social media hindi news zvj

उपभोक्ता ने दावा किया है कि उसका कोई भी बिजली बिल बकाया नहीं है।

MP Satna Electricity Bill ₹12 Dues Notice: अजब एमपी से एक बार फिर गजब का मामला सामने आया है। सतना जिले के बिजली कंपनी ने वसूली के अति-उत्साह में होश खो दिए और एक उपभोक्ता को सिर्फ ₹12 के मामूली बकाया के लिए नोटिस थमा दिया।  मई में जारी यह नोटिस उपभोक्ता को 7 महीने बाद मिला, जिसने विभाग के कामकाज पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नोटिस तैयार करने का खर्च वसूली जाने वाली राशि से कहीं अधिक होने के कारण विभाग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बिजली कंपनी की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

मध्य प्रदेश के सतना जिले में बिजली कंपनी की कार्रवाई ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां कोठी बिजली वितरण केंद्र ने एक उपभोक्ता, पीयूष अग्रवाल, को बिजली बिल के महज ₹12 के बकाया के लिए नोटिस जारी कर दिया। यह मामला इसलिए भी गंभीर हो जाता है क्योंकि यह नोटिस मई महीने में तैयार किया गया था, लेकिन उपभोक्ता को यह 7 महीने बाद अब जाकर थमाया गया है।

12 रुपए का नोटिस बना चर्चा का विषय

कोठी बिजली वितरण केंद्र से भेजा गया यह अजीबो-गरीब नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ₹12 की वसूली के लिए नोटिस जारी करने, प्रिंट करने और उपभोक्ता तक पहुंचाने में जो कागज, प्रिंटिंग और कर्मचारियों का समय लगा है, उसका खर्च इस मामूली राशि से कहीं ज्यादा होगा। इस पूरे घटनाक्रम ने विभाग को जनता के बीच मजाक का पात्र बना दिया है।

उपभोक्ता ने कहा- कोई बिल बकाया नहीं

उपभोक्ता पीयूष अग्रवाल ने नोटिस मिलने पर आश्चर्य जताते हुए स्पष्ट किया कि वह अपने बिजली बिलों का नियमित रूप से भुगतान करते आ रहे हैं और उनका कोई भी बिल बकाया नहीं है। उन्होंने इस तरह का नोटिस जारी होने को विभाग की लापरवाही और कार्यप्रणाली पर एक गंभीर सवाल बताया है।

mp electricity bill company 12 rupaye notice viral social media
मई में बना यह नोटिस उपभोक्ता को 7 महीने बाद थमाया गया।

इंजीनियर ने स्वीकारी गलती

जब यह मामला मीडिया और सोशल मीडिया में उठा, तो कोठी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) हेमराज सेन को इस पर प्रतिक्रिया देनी पड़ी। जेई सेन ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि उपभोक्ता लगातार बिल जमा कर रहा है और यह नोटिस गलती से उनके पास चला गया था। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की अनावश्यक गलती न हो, इसके लिए विभाग विशेष ध्यान रखेगा और अपनी प्रक्रिया में सुधार करेगा। 

ये खबर भी पढ़ें...Vidisha Kisan Congress: विदिशा किसान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी तैयार, उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिव पदों पर हुई नियुक्तियां

ये खबर भी पढ़ें... National Education Policy: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर मंथन, सीएम मोहन यादव बोले- मध्यप्रदेश NEP क्रियान्वयन में देश में अग्रणी

ये खबर भी पढ़ें...Khajuraho Cabinet Meeting: 2 दिन खजुराहो ‌से चलेगी मध्यप्रदेश सरकार, 9 दिसंबर को लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे किस्त के ₹1500

ये खबर भी पढ़ें... Bhopal Traffic Jam: भोपाल में ट्रैफिक का हाल बेहाल, 5 घंटे तक जाम, ऐशबाग में वाहनों की लंबी कतारें, पुलिस गायब!

MPEB, MP news, Satna news, Satna Electricity Bill Notice, ₹12 Dues Notice, Electricity Bill, Electricity Bill ₹12 Dues Notice Viral, Satna Electricity Department, satna electricity company MPEB bill news, Bijali Bill ₹12 Dues Notice Viral 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article