Advertisment

Bhopal Traffic Jam: भोपाल में ट्रैफिक का हाल बेहाल, 5 घंटे तक जाम, ऐशबाग में वाहनों की लंबी कतारें, पुलिस गायब!

भोपाल के ऐशबाग इलाके में 5 घंटे से अधिक समय तक भयंकर ट्रैफिक जाम लगा रहा। जाम में फंसे वाहन चालकों के बीच धक्का-मुक्की, बहस और हाथापाई तक की नौबत आ गई।

author-image
Vikram Jain
bhopal traffic jam 5 hours police absent hindi news zvj

ऐशबाग पुलिया के नीचे जाम के हालात।

Bhopal Traffic Jam: राजधानी भोपाल में ऐशबाग, जहांगीराबाद और बरखेड़ी जैसे व्यस्त इलाकों में रविवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। दोपहर करीब 1 बजे अचानक ट्रैफिक बढ़ने के बाद भारत टॉकीज पुल से लेकर ऐशबाग थाने तक 5 घंटे से भी अधिक समय तक भयंकर जाम लगा रहा। जाम से परेशान वाहन चालकों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई, 

Advertisment

इतने लंबे जाम के दौरान भी पूरे रूट पर ट्रैफिक पुलिस या स्थानीय पुलिस का कोई भी जवान व्यवस्था संभालने के लिए मौके पर मौजूद नहीं था। जिसके बाद स्थानीय दुकानदार और लोग खुद ही ट्रैफिक खुलवाने की कोशिश करते नजर आए। पुलिस की इस गैर-मौजूदगी ने व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गुस्से से लाल हुए लोग, रेंग रहीं गाड़ियां

भोपाल के ऐशबाग और आसपास के इलाकों में रविवार दोपहर करीब 1 बजे से 5 घंटे से भी अधिक समय तक भयंकर जाम लगा रहा। इस दौरान सेंट्रल लाइब्रेरी, बाग उमराव दूल्हा ब्रिज और जिंसी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोग गुस्से और थकान से बेहाल हो गए। भारत टॉकीज पुल से लेकर ऐशबाग थाने तक गाड़ियाँ इंच-इंच रेंगती रहीं। हैरानी की बात यह है कि इतने लंबे समय तक जाम लगे रहने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस या स्थानीय थाने का कोई भी जवान मौके पर मौजूद नहीं था। जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा।

bhopal Bharat Talkies Bridge Traffic Jam
जहांगीराबाद से बरखेड़ी रोड पर लगा जाम, बसें भी फंसी।

Bhopal Road Jam
ऐशबाग और आसपास के इलाकों में घंटों जाम लगा रहा।

जाम में हुई बहस और हाथापाई

लंबे समय तक जाम में फंसे रहने के कारण वाहन चालकों का सब्र जवाब दे गया। कई जगह धक्का-मुक्की और मामूली टक्करों के बाद वाहन चालक आपस में भिड़ते और बहस करते नजर आए। गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि कई स्थानों पर हाथापाई तक की नौबत आ गई। हालांकि, मौके पर मौजूद दूसरे लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। जाम में फंसी बसों के कारण भी जहांगीराबाद से आने वाले रास्ते पर ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... National Education Policy: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर मंथन, सीएम मोहन यादव बोले- मध्यप्रदेश NEP क्रियान्वयन में देश में अग्रणी

ये खबर भी पढ़ें... Khajuraho Cabinet Meeting: 2 दिन खजुराहो ‌से चलेगी मध्यप्रदेश सरकार, 9 दिसंबर को लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे किस्त के ₹1500

ये खबर भी पढ़ें... Vidisha Kisan Congress: विदिशा किसान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी तैयार, उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिव पदों पर हुई नियुक्तियां

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...  Ratlam Gas Leak: क्लोरीन गैस लीक मामले में फैक्ट्री सील, संचालक पर FIR, तीन दमकल कर्मियों की हालत गंभीर, सामने आई ये वजह

Bhopal Traffic, Bhopal Traffic Jam, Bhopal news Bhopal Traffic police | Bhopal Traffic Control 

bhopal news Bhopal Traffic Bhopal Traffic police bhopal traffic jam Bhopal Traffic Control Bhopal Road Jam bhopal Bharat Talkies Bridge Traffic Jam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें