MP Fake RTO Officer: न पहचान पत्र न कोई वर्दी, गुना में धरनावदा-रुठियाई मार्ग पर RTO अधिकारी बताकर ट्रक चालकों से कर रहे वसूली

मध्यप्रदेश और राजस्थान सीमा पर गुना जिले के धरनावदा-रुठियाई परिवहन विभाग के चेक पोस्ट पर अवैध वसूली की जा रही है। यह खुद को आरटीओ अधिकारी बताकर ट्रक चालकों से कागज मांग रहे हैं।

MP Fake RTO Officer

रिपोर्ट-  गुना पंकज श्रीवास्तव

MP Check Post Fake RTO Officer: मध्यप्रदेश और राजस्थान सीमा (MP Check Post) पर गुना जिले (Guna News) के धरनावदा-रुठियाई (Dharnawada-Ruthiyai Road) परिवहन विभाग के चेक पोस्ट पर अवैध वसूली (MP Check Post Illegal Recovery) की जा रही है। 

यह खुद को आरटीओ अधिकारी बताकर ट्रक चालकों से कागज मांग रहे हैं। इनके पास न कोई पहचान पत्र है न कोई वर्दी। खासकर रात के समय खुली लूट चल रही है।  मध्य प्रदेश में सभी आरटीओ चेकपोस्टों को बंद करने के सख्त निर्देश दिए जाने के बावजूद गुना जिले में राजस्थान सीमा के समीप धरनावदा–रुठियाई मार्ग पर अवैध वसूली का रैकेट बेखौफ संचालित हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस पूरी 'खुली लूट' पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस दोनों ने चुप्पी साध रखी है। MP news | hindi news 

RTO के नाम पर प्राइवेट गैंग की उगाही

मुख्यमंत्री के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए धरनावदा से रुठियाई के बीच राजस्थान बॉर्डर के पास एक निजी गैंग सक्रिय है। ये लोग एक बिना नंबर प्लेट वाली या कपड़े से ढकी नेमप्लेट वाली बोलेरो गाड़ी में सवार होते हैं। ये प्राइवेट व्यक्ति ट्रकों और मालवाहक गाड़ियों को रोककर खुद को आरटीओ अधिकारी बताकर धमकाते हैं।

हम आरटीओ से हैं, कागज दिखाओं

यह खुद को अधिकारी बताकर कहते है कि हम RTO से हैं, कागज दिखाओ, हमें रोकने का अधिकार है। इसी धमकी की आड़ में धड़ल्ले से अवैध वसूली की जा रही है। ये वसूली करने वाले न तो पहचान पत्र दिखाते हैं, न ही आधिकारिक वर्दी पहनते हैं, फिर भी सड़क पर इनका 'राज' चल रहा है।

पत्रकार से बदसलूकी, पुलिस की चुप्पी

मामले को उजागर करने पहुंचे एक पत्रकार के साथ इस वसूली गैंग ने जमकर बदतमीजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना ने लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। अवैध वसूली की जगह से थाना कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद न तो पुलिस की कोई गश्त दिखती है, न कोई चेकिंग होती है।

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में ट्रक से लूटी यूरिया की बोरियां, वीडियो वायरल

Tikamgarh Urea Robbery

Tikamgarh Urea Robbery video viral: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में गुरुवार को यूरिया की बोरियां लूटने (Tikamgarh Truck Urea Robbery) का मामला सामने आया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article