/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/khandwa-congress-protest-2025-12-16-19-46-39.jpg)
Khandwa Congress Protest: मध्यप्रदेश के खंडवा में कांग्रेस ने मंगलवार, 16 दिसंबर को प्रदर्शन किया। वे मंत्री विजय शाह द्वारा लाड़ली बहना योजना की बहनों पर दिए बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
केवलराम चौराहे पर पुतला दहन के दौरान माहौल तब गर्मा गया, जब कांग्रेसियों और एसडीएम के बीच तीखी नोंक-झोंक हो गई। इसी दौरान जलते पुतले को बुझाने का विरोध करते हुए तो कांग्रेसियों ने फायर ब्रिगेड के पानी के पाइप को SDM की ओर कर दिया, जिससे वे भीग गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/add-a-heading-68-2025-12-16-19-55-12.jpg)
एसडीएम के आदेश से कांग्रेसी भड़के
केवलराम चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने पहुंचे एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह ने फायर ब्रिगेड से पानी डालने के आदेश दिए। इसी बात पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और पानी की पाइप छीनकर एसडीएम की ओर मोड़ दी।
छीनाझपटी में एसडीएम भीगे
इस छीनाझपटी के दौरान एसडीएम भी पानी की बौछार में भीग गए, वहीं कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भी पानी की बौछारें गिरीं। कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा, थोड़ी देर बाद पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को कंट्रोल किया।
कांग्रेस ने मंत्री शाह के खिलाफ किया प्रदर्शन
कांग्रेस का आरोप है कि लाड़ली बहना योजना से जुड़े मुद्दे पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही, इसी के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की पदाधिकारी, शहर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और मोर्चा से जुड़े कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस ने कहा, यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन था, लेकिन प्रशासन ने जबरन पानी डलवाया। कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रहेगी। लाड़ली बहना योजना से जुड़े बयान पर सरकार और मंत्री जवाबदेही से बच रहे हैं। जब तक कार्रवाई नहीं होगी, हमारा विरोध जारी रहेगा।
एसडीएम ने क्या कहा ?
वहीं, SDM का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। पुतला जलाने के बाद चिंगारी से आग न भड़के, इसलिए पानी डलवा रहे थे।
बुरहानपुर में महिला कांग्रेस ने SDM दिया ज्ञापन
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/burhanpur-2025-12-16-20-19-42.jpg)
उधर, बुरहानपुर में भी महिला कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया और अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
मंत्री का बयान महिलाओं का अपमान
प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव सरिता भगत ने कहा कि मंत्री का बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि यह सरकार की संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा, मंत्री विजय शाह सार्वजनिक रूप से लाड़ली बहनाओं से माफी मांगें और बीजेपी उनके खिलाफ कार्रवाई करे।
अपमानजनक बयानों को रोकने की मांग
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मंत्री विजय शाह के बयान का संज्ञान लेने और भविष्य में ऐसे अपमानजनक बयानों को रोकने की मांग की है।
प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
बुरहानपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान सरिता भगत (प्रदेश महासचिव एवं अध्यक्ष), अनीता अमर यादव (निगम अध्यक्ष), अरुण शिवड़कर, ज्योति गुप्ता, मीनाक्षी महाजन, इंद्रसेन देशमुख, शैली कीर, घीसू लाल सुखवानी, शेख रुस्तम, निखिल खंडेलवाल, आशीष भगत, और रियाज उल हक शामिल हुए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें