Advertisment

Jyotiraditya Scindia: BJP विधायक से बोले केंद्रीय मंत्री सिंधिया, ये घंटी आपको नहीं दूंगा.. फिर लगे ठहाके !

Jyotiraditya Scindia: गुना में 'जिज्जी की पंचायत रेस्त्रोमार्ट' के उद्घाटन का कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्थानीय विधायक पन्नालाल शाक्य के बीच हुई मजेदार नोकझोंक के कारण चर्चा का विषय बन गया।

author-image
sanjay warude
Jyotiraditya Scindia

रिपोर्टर: पंकज श्रीवास्तव

Jyotiraditya Scindia: गुना में 'जिज्जी की पंचायत रेस्त्रोमार्ट' के उद्घाटन का कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्थानीय विधायक पन्नालाल शाक्य के बीच हुई मजेदार नोकझोंक के कारण चर्चा का विषय बन गया। सिंधिया के हाजिरजवाबी और मजाकिया अंदाज़ ने पूरे माहौल को मनोरंजक बना दिया।

Advertisment

मेरी बारी है ! मेरा ध्यान रखना पन्नालाल जी...

उद्घाटन के बाद कैफे का जायजा लेते समय सिंधिया की नजर एक पुराने जमाने के एंटीक फोन पर पड़ी। उन्होंने फोन उठाकर कान पर लगाया और विधायक शाक्य की ओर देखते हुए चुटकी ली, "हेलो... पन्नालाल जी हैं क्या? हां पन्नालाल जी, आज किसकी बारी है? किसकी बारी है? ओह हो... मेरी बारी है! मेरा ध्यान रखना पन्नालाल जी..." उनके इस चुलबुले अंदाज़ पर उपस्थित सभी लोग ठहाके मारकर हंस पड़े और इस क्षण को अपने मोबाइल में कैद करते रहे।

ये भी पढ़ें: Gwalior-Ujjain Fair: जीएसटी में कमी का असर, छिन सकती है लग्जरी कारों पर रोड टैक्स में छूट

घंटी वाला मज़ाक और साफगोई पर इशारा

सिंधिया ने विधायक पन्नालाल शाक्य की साफगोई और सीधे-सपाट बोलने की आदत पर भी मजाकिया ढंग से टिप्पणी की। शाक्य ने दो दिन पहले ही खाद संकट को लेकर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को मंच से चेतावनी दी थी, जिसके कारण नेताओं में हल्की "घबराहट" रहती है।

Advertisment

न जाने किसकी घंटी बजा दोगे आप !

सर्विस बेल पर चुटकी लेते हुए कैफे में रखी एक सर्विस बेल देखकर सिंधिया ने शाक्य से कहा "पन्नालाल जी, यह घंटी मैं आपको नहीं दूंगा... न जाने किसकी घंटी बजा दोगे आप!"

ये भी पढ़ें:MP Love Jihad Case: एमपी में कमजोर लड़कियों पर लव जिहाद का निशाना! SIT की रिपोर्ट में खुलासा, 4 साल में 305 केस, इंदौर-भोपाल में सबसे ज्यादा

22 दूल्हा-दुल्हनों के साथ घोड़ा-बग्घी में अभिमन्यु-इशिता की निकली बारात, बैंड-बाजे पर नाचे सीएम मोहन यादव

CM Mohan Yadav Son Marriage

Advertisment
Jyotiraditya Scindia Guna News guna news aaj guna news hindi Guna news 2025 Guna MLA Pannalal shakya Jiji's Panchayat Restromart
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें