भोपाल नवोदय स्कूल से भागे दोनों स्टूडेंट मिले: उज्जैन से पुलिस ने ढूंढा, नया फोन खरीदा था, सोशल मीडिया पर एक्टिव होने से ट्रेस हुए छात्र

भोपाल नवोदय विद्यालय के हॉस्टल से भागे दोनों स्टूडेंट्स को पुलिस ने उज्जैन से ढूंढ निकाला है। धीरज और अंकित गुर्जर 12 दिसंबर की रात से हॉस्टल से लापता थे।

JNV Bhopal Student Missing Case Update Student Found in Ujjain hindi news

रिपोर्ट - सनी मालवीय

JNV Bhopal Student Missing Case Update: भोपाल नवोदय विद्यालय से भागे दोनों स्टूडेंट को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। दोनों छात्र उज्जैन में मिले। अंकित गुर्जर और धीरज गुर्जर 12 दिसंबर की रात से नवोदय स्कूल भाग गए थे।

सीहोर तक पैदल गए, फिर बस से उज्जैन पहुंचे

अंकित गुर्जर और धीरज गुर्जर भोपाल नवोदय रातीबड़ के हॉस्टल से 12 दिसंबर रात को भागे थे। वे सीहोर तक पैदल पहुंचे। इसके बाद सीहोर से बस पकड़कर उज्जैन पहुंचे थे।

उज्जैन में खरीदा नया मोबाइल

दोनों स्टूडेंट ने उज्जैन में एक नया फोन खरीदा था। फोन खरीदने के बाद दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए थे। पुलिस उनके सोशल मीडिया अकाउंट से मिली जानकारी के अनुसार दोनों स्टूडेंट्स तक पहुंच गई।

ये खबर भी पढ़ें:दोनों छात्रों परिजन को थी अनहोनी की आशंका, पुलिस कमिश्नर से लगाई थी मदद की गुहार

सिगरेट पीते पकड़े गए थे दोनों स्टूडेंट

dheeraj gurjar 20 dec

ankit gurjar 20 dec

अंकित गुर्जर और धीरज गुर्जर को नवोदय में टीचर ने सिगरेट पीते पकड़ा था और घर पर शिकायत की बात कही थी। कार्रवाई के डर से दोनों स्टूडेंट स्कूल से भाग गए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article