/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/shahdol-police-line-constable-shishir-singh-suicide-service-rifle-death-update-hindi-news-zvj-2026-01-23-18-18-20.jpg)
Shahdol Police Constable Suicide Case: मध्यप्रदेश के शहडोल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ रक्षित केंद्र (पुलिस लाइन) में ड्यूटी के दौरान एक जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय जवान अलाव ताप रहा था, तभी किसी बात पर हुए विवाद के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। इस घटना ने पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया है। मृतक जबलपुर का निवासी था और 2013 में अनुकंपा नियुक्ति पर भर्ती हुआ था।
गर्दन पर सटाई राइफल और दबा दिया ट्रिगर
शहडोल पुलिस लाइन में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1:25 बजे सन्नाटा तब टूट गया जब अचानक गोली चलने की आवाज आई। वहां तैनात 29 वर्षीय कॉन्स्टेबल शिशिर सिंह राजपूत ने अपनी सर्विस राइफल से खुद की गर्दन के पास गोली मार ली। गोली लगते ही शिशिर की मौके पर ही मौत हो गई।
शुरुआती जांच के अनुसार, शिशिर कुर्सी पर बैठकर अलाव ताप रहे थे और अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान वे काफी उत्तेजित हो गए और गुस्से में आकर उन्होंने दो दिन पहले ही खरीदा अपना नया मोबाइल जमीन पर पटक दिया। इसके तुरंत बाद उन्होंने अपनी राइफल उठाई और खुद पर फायर कर दिया।
कुर्सी पर मिला शव, टूटा पड़ा था मोबाइल
गोली की आवाज सुनकर जब आसपास मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो दृश्य देख दंग रह गए। शिशिर का शव कुर्सी पर ही टिका हुआ था, जैसे वह सो रहा हो। पास ही नया मोबाइल फोन चकनाचूर हालत में मिला और सर्विस राइफल भी बरामद की गई। वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद कोतवाली पुलिस और रक्षित केंद्र के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया।
जबलपुर का रहने वाला था जवान
मृतक जवान शिशिर सिंह राजपूत मूल रूप से जबलपुर के रहने वाले था। उनके पिता स्वर्गीय शरद सिंह के निधन के बाद उन्हें 2013 में बाल आरक्षक के रूप में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। 2015 में 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर वे नियमित आरक्षक बने। उनके परिवार में उनकी माँ और तीन बहनें हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
जांच में जुटी पुलिस, कॉल डिटेल खंगाल रही टीम
पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन जिस तरह से मोबाइल तोड़ा गया, उससे प्रतीत होता है कि निजी जीवन या किसी व्यक्ति से विवाद मौत की वजह हो सकता है। पुलिस अब मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड्स और अंतिम कॉल की जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके।
Shahdol news, Shahdol Police Constable Suicide, Shahdol Police, MP Police Death Case, Constable Service Rifle Fire Suicide
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us