Advertisment

बर्थडे से पहले घर से उठी अर्थी: जबलपुर में 9वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, परिवार का आरोप- टीचर की मारपीट से परेशान थी बेटी

जबलपुर के रांझी क्षेत्र में 9वीं की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने स्कूल शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

author-image
Vikram Jain
madhya pradesh jabalpur ranjhi 9th class student suicide teacher harassment allegation hindi news zvj

Jabalpur 9th Class Student Suicide Case: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के रांझी थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। यहाँ बड़ा पत्थर इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय एक स्कूली छात्रा ने जहर (सल्फास) खाकर अपनी आत्महत्या कर ली। छात्रा कक्षा 9वीं में पढ़ती थी और खेलकूद में भी काफी एक्टिव थी। इस घटना के बाद छात्रा की दादी ने स्कूल के एक शिक्षक पर उनकी पोती के साथ मारपीट और प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामले में पुलिस ने स्कूल बैग से कुछ कागजात बरामद किए हैं और शिक्षक की भूमिका की जांच कर रही है।  

Advertisment

छात्रा ने सल्फास खाकर किया सुसाइड

जबलपुर के रांझी क्षेत्र में रहने वाली एक कक्षा 9वीं क्लास की होनहार छात्रा ने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया। घटना के समय छात्रा की मां घर पर नहीं थीं, छात्रा की सोमवार की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान 15 वर्षीय किशोरी के रूप में हुई है, जिसके पिता पेशे से ऑटो चालक हैं। छात्रा पढ़ाई में होशियार होने के साथ ही कबड्डी खिलाड़ी भी थी।

स्कूल टीचर पर मारपीट का आरोप

मृतका की दादी ने पुलिस को दिए बयानों में स्कूल के एक शिक्षक पर संगीन आरोप लगाए हैं। दादी के अनुसार, छात्रा पिछले 10-12 दिनों से काफी गुमसुम और परेशान रहती थी। पूछने पर उसने बताया था कि स्कूल के एक शिक्षक ने उसके और उसकी सहेलियों के साथ मारपीट की है। छात्रा लगातार दो दिनों से इस बात का जिक्र कर रही थी। दादी ने उसे ढांढस बंधाया था कि वे मंगलवार को स्कूल जाकर बात करेंगी, लेकिन उससे पहले ही छात्रा ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। परिवार के अनुसार कुछ दिनों बाद ही छात्रा का जन्मदिन आने वाला था।

घटना के वक्त घर पर नहीं थीं मां

हादसे के समय छात्रा की मां अपने छोटे बेटे के साथ बिहार गई हुई थीं। घर पर केवल पिता और दादी मौजूद थे। रविवार शाम करीब 4 बजे छात्रा मैदान जाने का कहकर निकली थी, लेकिन घर लौटते ही उसने अपने कमरे में जाकर सल्फास का सेवन कर लिया। जब उसे उल्टियां शुरू हुईं, तब उसने स्वयं दादी को जहर खाने की बात बताई।

Advertisment

जांच में जुटी पुलिस

रांझी थाने के एसआई मयंक यादव के मुताबिक, पुलिस ने छात्रा के कमरे और स्कूल बैग की सघन तलाशी ली है। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन कुछ संदिग्ध कागजात जब्त किए गए हैं। पुलिस अब उन सहेलियों से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है जिनके साथ मारपीट की बात सामने आई है।

Jabalpur Crime News,Jabalpur Student Suicide case, 9th class Student Suicide, Ranjhi News, Student Teacher Dispute, School Teacher Harassment Case, Jabalpur Police, MP Student News, Suicide Allegations on Teacher, jabalpur News, MP School News

MP SCHOOL NEWS jabalpur news Jabalpur Crime News jabalpur police 9th class student suicide Jabalpur Student Suicide case Ranjhi News Student Teacher Dispute School Teacher Harassment Case MP Student News Suicide Allegations on Teacher
Advertisment
चैनल से जुड़ें