इंदौर में दूषित पानी पीड़ितों से मिले राहुल गांधी: प्रभावित परिवारों को दिया 1-1 लाख का चेक, कहा-मैं विपक्ष का नेता हूं, लोगों की आवाज उठाने आया हूं

indore rahul gandhi

Rahul Gandhi Indore Bhagirathpura Visit: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी कांड मरीजों से राहुल गांधी ने बॉम्बे हॉस्पिटल में बातचीत की। साथ ही भागीरथ पुरा में पैदल जाकर परिजनों से हाल-चाल जाना। संस्कार गार्डन में बैठकर प्रभावितों से मिलकर बातचीत की। प्रभावित परिवारों को दिया 1-1 लाख का चेक दिया. 

परिजनों से की मुलाकात 

राहुल गांधी  ने पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि रहवासी चाहते हैं कि यहां साफ पानी दिया जाए। ये सरकार की जिम्मेदारी है। इनका सपोर्ट करने आया है। मुझे यहां रोका नहीं गया, मैं आया हूं। 

यहां पर मैं विपक्ष का नेता हूं। यहां लोगों की मृत्यु हुई मैं इनकी आवाज उठाने आया हूं। मेरी जिम्मेदारी बनती है, मैं इनके साथ खड़े होने आया हूं। इनको यहां साफ पानी दिलवाइऐ। 

क्या कहा राहुल गांधी ने 

परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा ये सब कुछ सरकार की लापरवाही से हुआ है। इसके लिए इन्हें मुआवजा मिलना चाहिए। परिजनों के अनुसार यहां आज भी साफ पानी नहीं है, यहां टेप लगा दिया जो कुछ दिनों तक चलेगा। जब तक मीडिया का ध्यान है तभी ये रहेगा। इसके बाद स्थिति फिर वही रहेगी। 

रहवासी चाहते हैं कि यहां साफ पानी दिया जाए। ये सरकार की जिम्मेदारी है। इनका सपोर्ट करने मैं आया हूं। मुझे यहां आने से किसी ने रोका नहीं है। 

क्या है पूरा मामला 

इंदौर के भागीरथ पुरा क्षेत्र में 30 दिसंबर को 35 लोग दूषित पानी से बीमार हुए थे। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें अभी 23 लोगों की मौत हो चुकी है। 

संबंधित खबर पढ़ें : इंदौर में दूषित पानी का कहर: अब तक 23 लोगों की मौत, बॉम्बे अस्पताल से की गई पुष्टि

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article