Advertisment

इंदौर में दूषित पानी का कहर: अब तक 23 लोगों की मौत, बॉम्बे अस्पताल से की गई पुष्टि

Indore Contaminated Water Death: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पानी पीने से बीमार होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में दो और मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं।

author-image
sanjay warude
Indore Contaminated Water Death

Indore Contaminated Water Death: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पानी पीने से बीमार होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Advertisment

पिछले 24 घंटों में दो और मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल प्रबंधन से पुष्टि की गई है कि मरीज को अस्पताल लाते ही कार्डियक अरेस्ट आया था। उन्हें सीपीआर देकर वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन गैंग्रीन और मल्टी ऑर्गन फेल्योर यानी अंगों का काम बंद करना के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। 

पिछले 24 घंटे में इनकी मौत की पुष्टि

भगवानदास तुकाराम भरणे पिछले 10 दिनों से बीमार थे। पहले उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर किया गया था। कमला बाई तुलसीराम को 5-6 जनवरी से लगातार उल्टी-दस्त की शिकायत थी। 7 जनवरी को उन्हें एमवाय अस्पताल (MYH) में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 9 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया।

खबर अपडेट की जा रही है...

hindi news MP news Indore News Indore Contaminated Water Death
Advertisment
चैनल से जुड़ें