Advertisment

ओंकारेश्वर मंदिर दर्शन व्यवस्था में बदलाव: ​फ्री प्रोटोकॉल सिस्टम जनवरी तक बंद, VIP को भी देना होगा ₹300 शुल्क

मध्यप्रदेश की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर के ममलेश्वर मंदिर में दर्शन की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। जिला प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था में बदलाव करते हुए प्रोटोकॉल सिस्टम बंद कर दिया है, यानी अब वीआईपी को भी दर्शन के लिए 300 रुपए शुल्क देना होगा।

author-image
sanjay warude
Omkareshwar Darshan New Rules 2025-26

Omkareshwar Darshan New Rules 2025-26: मध्यप्रदेश की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर के ममलेश्वर मंदिर में दर्शन की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है।

Advertisment

साल के अंत और नए साल के बीच विंटर वेकेशन में ओंकारेश्वर में आस्था का बड़ा रेला उमड़ पड़ा है। इस बीच जिला प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था में बदलाव करते हुए प्रोटोकॉल सिस्टम बंद कर दिया है, यानी अब वीआईपी को भी दर्शन के लिए 300 रुपए शुल्क देना होगा।

कलेक्टर का कड़ा फैसला: VIP कल्चर पर ब्रेक

खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने भीड़ प्रबंधन को प्राथमिकता देते हुए अगले एक सप्ताह के लिए निःशुल्क प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था को स्थगित कर दिया है। अब किसी भी प्रकार के प्रोटोकॉल के तहत आने वाले श्रद्धालुओं को सामान्य वीआईपी की तरह ₹300 प्रति व्यक्ति का शुल्क चुकाना होगा।

यहां करें बुकिंग

ऑनलाइन टिकट जरूरी: जो श्रद्धालु शीघ्र दर्शन की सुविधा चाहते हैं, उन्हें मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट shriomkareshwar.orgपर जाकर ₹300 का टिकट बुक करना होगा।

Advertisment

प्रोटोकॉल पर भार: वर्तमान में हर दिन 700 से 800 श्रद्धालु प्रोटोकॉल के जरिए आ रहे थे, जिससे व्यवस्था बनाने में कठिनाई हो रही थी।

सीमित स्लॉट: मंदिर में शीघ्र दर्शन के लिए प्रतिदिन 4 स्लॉट निर्धारित हैं, जिनमें कुल 4,000 श्रद्धालुओं की बुकिंग की क्षमता है।

5 जनवरी तक नियम: यह नई व्यवस्था 5 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। इसके बाद भीड़ की समीक्षा कर प्रोटोकॉल सुविधा को दोबारा बहाल करने पर विचार किया जाएगा।

Advertisment

श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर टाइम टेबल

टाइम

कार्यक्रम / दर्शन का प्रकार
04:30 AM – 05:00 AMमंगल आरती एवं भोग
05:00 AM – 12:20 PMमंगल दर्शन
12:20 PM – 01:15 PMमध्याह्न भोग (विशेष पूजा)
01:15 PM – 04:00 PMमध्याह्न दर्शन
04:00 PM – 04:30 PMसंयमकालीन श्रृंगार
04:30 PM – 08:30 PMश्रृंगार दर्शन
08:30 PM – 09:00 PMश्रृंगार आरती
09:00 PM – 09:30 PMशयन दर्शन

ई-आराधना बुकिंग के नियम एवं शर्तें

  • तय टाइम से 5 मिनट पहले ई-आराधना में शामिल हों। अनुपस्थिती में पूजा रद्द मानी जाएगी। शुल्क वापसी नहीं होगा।
  • पूजन टाइम से 24 घंटे पहले अनुरोध करने पर ही एक बार स्थगन की अनुमति है।
  • बुकिंग में पूरा और सही डाक पता देना होगा। बुकिंग के बाद कोई बदलाव नहीं होगा।
  • इंटरनेट कनेक्शन और Google Meet पहले से इंस्टॉल और टेस्ट हो। किसी भी तकनीकी समस्या के लिए आप जिम्मेदार। 
  • पूजा लगभग 45 मिनट में पूरी हो जाएगी। प्रसाद ट्रैकिंग विवरण के साथ आपके पंजीकृत पते पर भेजा जाएगा।

मदद के लिए यहां करें संपर्क

सहायता के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर 8989998686 कॉल या व्हाट्सएप करें। 
टेलीफोन नंबर 07280-271228 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर की यह सुविधा रोजाना सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रहेगी।

Advertisment

hindi news MP news Indore News Khandwa News New Year 2026 Omkareshwar Darshan New Rules 2025-26 Omkareshwar Darshan Online Booking 2025 Winter Vacation 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें