Advertisment

खरगोन में 'गालीबाज' हॉस्टल अधीक्षक सस्पेंड: आनंद उत्सव में छात्रों को दी थीं गालियां, बंसल न्यूज की खबर के बाद एक्शन

खरगोन के आशापुर में आनंद उत्सव के दौरान आदिवासी छात्रों और ग्रामीणों से अभद्रता व गाली-गलौज करने वाले हॉस्टल अधीक्षक बलदेव सिंह को जिला पंचायत CEO ने सस्पेंड कर दिया है।

author-image
Vikram Jain
mp khargone ashapur hostel superintendent suspended misbehavior students hindi news zvj

Khargone Ashapur Hostel Superintendent Suspended: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से प्रशासनिक सख्ती की बड़ी खबर सामने आई है। आशापुर स्थित अनुसूचित जाति हॉस्टल के अधीक्षक बलदेव सिंह रावत ने सार्वजनिक कार्यक्रम में अनुशासनहीनता की और छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया था, उन्होंने आदिवासी छात्रों को गालियां देकर कार्यक्रम से भगाया था। इस मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। बंसल न्यूज ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके असर के बाद जिला पंचायत की प्रभारी CEO रेखा राठौर ने अधीक्षक की हठधर्मिता को गंभीरता से लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले में विभाग के सहायक आयुक्त की ढिलाई और अनदेखी की भी बात सामने आई है।

Advertisment

आनंद उत्सव में भारी हंगामा, अब कार्रवाई

खरगोन जिले के ग्राम आशापुर में आयोजित 'आनंद उत्सव' उस समय विवादों में घिर गया जब हॉस्टल अधीक्षक बलदेव सिंह रावत ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए वहां जमकर हंगामा किया। यह उत्सव ग्राम पंचायत आशापुर और ग्राम पंचायत सेल के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के बीच सौहार्द बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था, लेकिन अधीक्षक के व्यवहार ने वहां तनाव पैदा कर दिया।

घटना के दौरान सरपंच, सचिव, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल भी मौजूद था। इसके बावजूद अधीक्षक ने किसी की मर्यादा का ख्याल नहीं रखा। बंसल न्यूज ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की गई। बंसल न्यूज द्वारा प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद जिला पंचायत की प्रभारी CEO रेखा राठौर ने छात्रों और ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज, हाथापाई और अनुशासनहीनता के आरोप में अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

बच्चों को गालियां दीं और ग्रामीण से हाथापाई

आरोप है कि अधीक्षक बलदेव रावत इस बात से नाराज थे कि उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने वहां पहुँचकर न केवल विवाद करते हुए ग्रामीणों को अपशब्द कहे, बल्कि हॉस्टल के 50 छात्रों को गाली-गलौज कर वहां से भगा दिया। बीच-बचाव करने आए एक व्यक्ति के साथ उन्होंने हाथापाई भी की।

Advertisment

सहायक आयुक्त की भूमिका पर सवाल

इस पूरे मामले में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आदिल अली की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। जानकारी के अनुसार, उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने अधीक्षक के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उनकी इस अनदेखी की भी अब चर्चा हो रही है।

सौहार्द की जगह पैदा किया तनाव

आनंद उत्सव का मूल उद्देश्य लोगों को तनाव मुक्त करना और आपसी भाईचारा बढ़ाना था, लेकिन अधीक्षक की अनुशासनहीनता के कारण वहां उपस्थित विद्यार्थियों के बीच गलत संदेश गया और ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

Khargone News, Khargone Ashapur Hostel Superintendent Suspended, Khargone Hostel Misbehavior with Students, Hostel Superintendent Misbehavior case, MP Tribal Department, Khargone Anand Utsav Controversy, Bansal News Impact, Bansal News

Advertisment
Bansal News khargone news Bansal News Impact Khargone Ashapur Hostel Superintendent Suspended Khargone Hostel Misbehavior with Students
Advertisment
चैनल से जुड़ें