/bansal-news/media/media_files/2025/12/25/mp-indore-airport-star-air-alliance-air-flights-cancelled-january-end-hindi-news-zvj-2025-12-25-18-34-42.jpg)
देवी अहिल्या बाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट इंदौर।
ndore Star Air Flights Cancelled: इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। स्टार एयर (Star Air) ने परिचालन कारणों के चलते 31 जनवरी तक इंदौर से अहमदाबाद और गोंदिया की अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। साथ ही स्टार एयर ने अपनी साइट से इंदौर के शेड्यूल को हटाया दिया है।
इधर, एलायंस एयर ने भी दिल्ली रूट की फ्लाइट्स को 16 जनवरी तक के लिए कैंसिल किया है। तकनीकी और परिचालन संबंधी कारणों को इन उड़ानों के बंद होने की मुख्य वजह बताया जा रहा है। इन उड़ानों के अचानक निरस्त होने से सैकड़ों यात्रियों झटका लगा है और उनकी यात्रा योजनाएं अधर में लटक गई हैं। दिसंबर और जनवरी में यात्रा की योजना बना चुके यात्रियों को अब रिफंड का सहारा लेना होगा।
इंदौर से उड़ानों का संकट, यात्री परेशान
मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर से हवाई सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। स्टार एयर ने 31 जनवरी तक इंदौर से अपनी चारों प्रमुख उड़ानों को पूरी तरह निरस्त करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने न केवल परिचालन बंद किया है, बल्कि अपनी आधिकारिक वेबसाइट से भी इन उड़ानों को हटा दिया है, जिससे भविष्य की बुकिंग भी बंद हो गई है।
साइट से इंदौर शेड्यूल हटाया, बुकिंग बंद
स्टार एयर ने इसी साल 16 सितंबर से इंदौर से गोंदिया और बेंगलुरु के लिए सेवाएं शुरू की थीं, जिसे बाद में अहमदाबाद रूट में बदल दिया गया था। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, फ्लाइट शाम 5:30 बजे अहमदाबाद से इंदौर आती थी और 6:10 बजे गोंदिया के लिए रवाना होती थी। वापसी में यह रात 9:00 बजे गोंदिया से इंदौर आकर 9:30 बजे अहमदाबाद लौटती थी। अब ये चारों फेरे 31 जनवरी तक बंद रहेंगे।
यात्रियों को बुकिंग राशि होगी रिफंड
उड़ानों के बार-बार निरस्त होने और अब लंबे समय के लिए बंद होने से वे यात्री सबसे अधिक प्रभावित हैं जिन्होंने दिसंबर और जनवरी के पीक सीजन के लिए पहले ही टिकट बुक कर लिए थे। हालांकि, कंपनी ने प्रभावित यात्रियों को टिकट की पूरी राशि रिफंड करने का आश्वासन दिया है, लेकिन ऐन वक्त पर वैकल्पिक यात्रा के लिए यात्रियों को अन्य एयरलाइंस में दोगुने दाम चुकाने पड़ रहे हैं।
एलायंस एयर की दिल्ली उड़ान भी ठप
सिर्फ स्टार एयर ही नहीं, बल्कि एलायंस एयर ने भी दिल्ली के लिए अपनी उड़ानों के निरस्त होने की अवधि बढ़ा दी है। पहले यह उड़ानें 22 दिसंबर तक रद्द थीं, जिसे अब बढ़ाकर 16 जनवरी कर दिया गया है। एलायंस एयर की यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) चलती थी। कंपनी के अनुसार, 17 जनवरी से दिल्ली-इंदौर रूट पर परिचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
flights cancelled january 2026, Indore news, Ahmedabad Indore Flights, Indore Airport news, Star Air Flights Cancelled, Indore Ahmedabad Flights Cancelled, Gondia Indore Flight, Flight Refund Policy, Domestic Airlines India, Gondia Indore Flight Cancelled, Alliance Air Flight
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें