एमपी में बीजेपी विधायक पर हमला: जमीन विवाद में पड़ोसियों ने कालू सिंह ठाकुर के सिर में मारा पत्थर, आरोपियों ने थप्पड़ और मुक्कों से भी मारपीट की

मध्यप्रदेश के धार जिले में बीजेपी विधायक कालू सिंह ठाकुर पर हमला कर दिया गया। हमला उसक वक्त हुआ जब वे खेत पर गए हुए थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। विधायक ने खेत के पड़ोसियों पर हमले का आरोप लगाया है।

एडिट
MP BJP MLA  Attack

MP BJP MLA  Attack: मध्यप्रदेश के धार जिले में बीजेपी विधायक कालू सिंह ठाकुर पर हमला कर दिया गया। हमला उस वक्त हुआ जब वे खेत पर काम देखने गए हुए थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। विधायक ने खेत के पड़ोसियों पर हमले का आरोप लगाया है। घटना धामनोद थाने के ग्राम सिरसोदिया में सोमवार, 19 जनवरी दोपहर की है।

यहां बता दें, कालू सिंह ठाकुर धरमपुरी विधानसभा से विधायक हैं। खेत पर जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हुआ। विधायक ठाकुर ने खेत के पड़ोसी प्रिंस पर पत्थर से हमला करने की बात कही है। जिससे उन्हें चोट आई है। घटना, धामनोद थाना क्षेत्र की है।

विधायक का जमीन को लेकर पड़ोसी से पुराना विवाद

 विधायक कालू सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि यह घटना सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे फोरलेन के पास स्थित यात्री प्रतिक्षालय के पीछे वाले खेत में हुई। बताते हैं जब विधायक ठाकुर अपने साथियों नारायण सिंगार, नवदीप निंगवाल और गनमैन कैलाश पवार के साथ खेत में चल रहे काम को देखने पहुंचे थे।

इसी दौरान ग्राम सिरसोदिया के रहने वाले प्रिंस उर्फ पिंटू, गेंदाबाई पति संतोष गिरवाल और रंजू पति शंकर गिरवाल भी वहां पहुंच गए। दोनों के खेत आसपास हैं। इसके बाद आरोपियों ने जमीन को अपनी बताते हुए विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने विधायक को अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। 

MP BJP MLA  Attack
घायल बीजेपी विधायक कालू सिंह ठाकुर का धामनोद के सरकारी अस्पताल में इलाज हुआ।

आरोपियों ने विधायक से मारपीट भी की

विधायक के मुताबिक, इसी विवाद के बीच प्रिंस ने पत्थर से उनके सिर पर हमला कर दिया। जिससे खून बहने लगा। विधायक को कहना है कि प्रिंस के साथ आए अन्य आरोपियों ने भी उनके साथ थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की। 

इसके बाद विधायक को उनके साथी लेकर  अस्पताल पहुंचे। घटना के दौरान उनके साथियों ने बीच-बचाव कर घायल विधायक को सरकारी अस्पताल धामनोद में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। 

ये भी पढ़ें: MP में ट्रिपल सिस्टम का असर: प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी ठिठुरन, ग्वालियर-चंबल, रीवा रीजन में घने कोहरे का अलर्ट, पाला पड़ेगा

इनके खिलाफ केस दर्ज

धामनोद पुलिस ने आरोपियों प्रिंस उर्फ पिंटू, गेंदाबाई और रंजू के खिलाफ धारा 296(ए), 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:  धार में पटवारी घूस लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस टीम ने 20 हजार रुपए लेते दबोचा, पटवारी ने नक्शा सुधारने के लिए ली रिश्वत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article