/bansal-news/media/media_files/2026/01/20/mp-bjp-mla-attack-2026-01-20-02-50-34.jpg)
MP BJP MLA Attack: मध्यप्रदेश के धार जिले में बीजेपी विधायक कालू सिंह ठाकुर पर हमला कर दिया गया। हमला उस वक्त हुआ जब वे खेत पर काम देखने गए हुए थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। विधायक ने खेत के पड़ोसियों पर हमले का आरोप लगाया है। घटना धामनोद थाने के ग्राम सिरसोदिया में सोमवार, 19 जनवरी दोपहर की है।
यहां बता दें, कालू सिंह ठाकुर धरमपुरी विधानसभा से विधायक हैं। खेत पर जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हुआ। विधायक ठाकुर ने खेत के पड़ोसी प्रिंस पर पत्थर से हमला करने की बात कही है। जिससे उन्हें चोट आई है। घटना, धामनोद थाना क्षेत्र की है।
विधायक का जमीन को लेकर पड़ोसी से पुराना विवाद
विधायक कालू सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि यह घटना सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे फोरलेन के पास स्थित यात्री प्रतिक्षालय के पीछे वाले खेत में हुई। बताते हैं जब विधायक ठाकुर अपने साथियों नारायण सिंगार, नवदीप निंगवाल और गनमैन कैलाश पवार के साथ खेत में चल रहे काम को देखने पहुंचे थे।
इसी दौरान ग्राम सिरसोदिया के रहने वाले प्रिंस उर्फ पिंटू, गेंदाबाई पति संतोष गिरवाल और रंजू पति शंकर गिरवाल भी वहां पहुंच गए। दोनों के खेत आसपास हैं। इसके बाद आरोपियों ने जमीन को अपनी बताते हुए विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने विधायक को अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/20/mp-bjp-mla-attack-2026-01-20-03-08-16.jpg)
आरोपियों ने विधायक से मारपीट भी की
विधायक के मुताबिक, इसी विवाद के बीच प्रिंस ने पत्थर से उनके सिर पर हमला कर दिया। जिससे खून बहने लगा। विधायक को कहना है कि प्रिंस के साथ आए अन्य आरोपियों ने भी उनके साथ थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की।
इसके बाद विधायक को उनके साथी लेकर अस्पताल पहुंचे। घटना के दौरान उनके साथियों ने बीच-बचाव कर घायल विधायक को सरकारी अस्पताल धामनोद में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
इनके खिलाफ केस दर्ज
धामनोद पुलिस ने आरोपियों प्रिंस उर्फ पिंटू, गेंदाबाई और रंजू के खिलाफ धारा 296(ए), 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us