Advertisment

MP में ट्रिपल सिस्टम का असर: प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी ठिठुरन, ग्वालियर-चंबल, रीवा रीजन में घने कोहरे का अलर्ट, पाला पड़ेगा

MP Weather Update 19 January 2026: मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सो में अगले 48 घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अगले 72 घंटे के लिए ग्वालियर, चंबल, रीवा रीजन में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

author-image
sanjay warude
MP Weather Update 19 January 2026

MP Weather Update 19 January 2026: मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सो में अगले 48 घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 

Advertisment

भोपाल मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों ने मौसम की वर्तमान स्थितियां जानने के बाद अगले 72 घंटे के लिए ग्वालियर, चंबल, रीवा रीजन में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान हैं कि, दो नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने बढ़ सकती है। आने वाले दिनों में पारा गिरने से खासकर ग्वालियर और छतरपुर बेल्ट में पाला पड़ने के भी असार है।

साइक्लोन खींच रहा नमी, तेज होगी सर्दी

भोपाल मौसम केंद्र की सीनियर वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में उत्तर और मध्य भारत के ऊपर एक साथ तीन साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव हैं। पाकिस्तान से लेकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक बने इन सिस्टम्स का सीधा असर मध्यप्रदेश के मौसम पर पड़ने वाला है। मध्य राजस्थान पर बना साइक्लोन नमी खींच रहा है, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में सर्दी का असर तेज होगा। 19 जनवरी 2026 के बाद सर्दी की एक और नई लहर आने के संकेत हैं।

एमपी में मौसम के बदलते समीकरण

राजस्थान का प्रभाव: मध्य राजस्थान के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर एक साइक्लोनिक सिस्टम बना हुआ है। यह सिस्टम एमपी के पश्चिमी हिस्सों इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर रीजन में नमी और बादल ला सकता है।

Advertisment

बैक टू बैक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस: 19 जनवरी और 21 जनवरी की रात से दो नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर-पश्चिम भारत में प्रवेश करेंगे। इनके प्रभाव से प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव और ठंडी हवाओं की गति बढ़ेगी।

मध्यप्रदेश पर क्या असर होगा ?

ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड में घना कोहरा: उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सिस्टम के कारण ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और छतरपुर जिलों में सुबह के समय घना कोहरा बना रहेगा। विजिबिलिटी 500 मीटर से कम रहने की संभावना है।

कड़ाके की ठंड: 19 और 21 जनवरी को आने वाले डिस्टर्बेंस की वजह से हिमालय से आने वाली सर्द हवाएं सीधे मैदानी इलाकों में घुसेंगी। इससे उत्तर मध्यप्रदेश के खजुराहो, नौगांव, रीवा में रात का तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

Advertisment

बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी: राजस्थान के एक्टिव साइक्लोन की वजह से आगामी 48 घंटों में भोपाल, नीमच, मंदसौर और रतलाम  जैसे जिलों में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं बहुत हल्की बूंदाबांदी की स्थिति भी बन सकती है, जिससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी और कोल्ड डे जैसे हालात बन सकते हैं।

जेट स्ट्रीम का प्रभाव: ऊपरी वायुमंडल में 135 नॉट की रफ्तार से चल रही पश्चिमी जेट स्ट्रीम प्रदेश के ऊपरी नमी बनाए रखेगी, जिससे धूप का असर कम होगा और दिन में ठिठुरन महसूस होगी।

मध्यप्रदेश के 5 सबसे ठंडे शहर

क्रमशहर (जिला)न्यूनतम तापमान (°C)
1कल्याणपुर (शहडोल) / करौन्दी (कटनी)3.7°C
2खजुराहो (छतरपुर)5.8°C
3उमरिया / नौगाँव (छतरपुर)6.0°C
4रीवा6.4°C
5पचमढ़ी (नर्मदापुरम)6.8°C
Advertisment

देखें मैप...

19 Jan 2026 MP Map

20 Jan 2026 MP Map

21 Jan 2026 MP Map

22 Jan 2026 MP Map

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश का मौसम: कल्याणपुर, करौन्दी प्रदेश में सबसे ठंडा, यहां पारा 3.7°C रिकार्ड, शहडोल-कटनी शीतलहर से ठिठुरा

hindi news weather news IMD MP news Gwalior News Rewa NEWS cold wave alert chambal news MP Weather Update 19 January 2026
Advertisment
चैनल से जुड़ें