धार में पटवारी घूस लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस टीम ने 20 हजार रुपए लेते दबोचा, पटवारी ने नक्शा सुधारने के लिए ली रिश्वत

मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील में पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई को लोकायुक्त पुलिस टीम ने अंजाम दिया। टीम ने पटवारी सुनील बेनल को 20 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।

MP Patwari Rishwat Case

MP Patwari Rishwat Case: मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील में पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई को लोकायुक्त पुलिस टीम ने अंजाम दिया। टीम ने पटवारी सुनील बेनल को 20 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।

नक्शा सुधारने ली पटवारी ने घूस

यह कार्रवाई भीमपुरा निवासी एक किसान की शिकायत पर की गई। किसान ने लोकायुक्त पुलिस कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी सुनील बेनल ने जमीन के नक्शा सुधार के एवज में उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

ये भी पढ़ें:  एमपी में मौसम का मिजाज: इंदौर-उज्जैन में लुढ़का दिन का पारा, शहडोल, रीवा में रातें गर्म

लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त पुलिस टीम ने योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। जैसे ही पटवारी ने किसान से रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

फिलहाल लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:MP में ट्रिपल सिस्टम का असर: प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी ठिठुरन, ग्वालियर-चंबल, रीवा रीजन में घने कोहरे का अलर्ट, पाला पड़ेगा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article