/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/barwani-nh-collapse-2026-01-25-14-55-33.jpg)
Barwani NH Collapse: बड़वानी में मध्य प्रदेश और गुजरात को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर अचानक सड़क धंसने की घटना सामने आई है। सड़क धंसने से करीब 6 फीट गहरा गड्ढा हो गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त वहां से कोई वाहन या राहगीर नहीं गुजर रहा था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद करीब एक घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रहा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/barvani1-2026-01-25-15-11-49.jpg)
गड्ढे की अस्थाई परम्मत
सूचना मिलते ही पुलिस और नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाली। पुल के एप्रोच रोड के आधे हिस्से से वाहनों को स्लो स्पीड में एक-एक कर निकाला गया। बाद में गड्ढे में मुरम डालकर अस्थायी रूप से सड़क को दुरुस्त किया गया, जिसके बाद ट्रैफिक बहाल हो सका।
कसरावद गांव के पास की घटना
यह घटना रविवार सुबह बड़वानी मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर छोटी कसरावद गांव के पास हुई। यहां नर्मदा नदी पर बने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे पुल से पहले सड़क धंसी। यह मार्ग खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे 347बी का हिस्सा है, जहां से रोजाना लगभग 10 हजार वाहन गुजरते हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/bavani5-2026-01-25-15-14-16.jpg)
हाईवे धंसने की वजह
अधिकारियों के मुताबिक सड़क के नीचे से गुजर रही पानी की पाइपलाइन अधिक दबाव के कारण फूट गई, जिससे मिट्टी बैठ गई और सड़क धंस गई। मामले की जांच की जा रही है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/barvani5-2026-01-25-16-17-24.webp)
3 घंटे में मरम्मत
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के इंजीनियर विनोद कुमार सेन ने बताया कि पाइपलाइन के फूटने से पानी के प्रेशर के कारण सड़क का एक हिस्सा खराब हो गया। जैसे ही हमें सूचना मिली, हम तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि लगभग 3 घंटे में रोड की मरम्मत कर दी गई। फिलहाल, सुरक्षा के साथ ट्रैफिक को फिर से शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: सिंगरौली में छुही खदान धसी: दो बच्चियों समेत 3 की मौत, दो लोगों को सुरक्षित निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us