/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/mandsaur-triple-murder-bullion-trader-wife-killed-firing-gol-chauraha-hindi-news-zvj-2025-12-31-22-06-42.jpg)
मंदसौर का व्यस्ततम गोल चौराहा क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या।
Mandsaur Triple Murder Case: मध्यप्रदेश के मंदसौर में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गोल चौराहा क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। मृतकों में शहर के प्रसिद्ध सर्राफा व्यवसायी और उनकी पत्नी शामिल हैं। इस तिहरे हत्याकांड के बाद से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मंदसौर में सनसनीखेज वारदात, गोल चौराहे पर फायरिंग में 3 की मौत, भारी पुलिस बल तैनात#Mandsaur#FiringIncident#TripleMurder#CrimeNews#PoliceAction#LawAndOrder#MPNews#BreakingNews#CrimeAlert#IndiaNews@MPPoliceDepttpic.twitter.com/oZyzz35qxB
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 31, 2025
मंदसौर में ट्रिपल मर्डर से दहला शहर
मंदसौर से रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। शहर के हृदय स्थल गोल चौराहा इलाके में एक पारिवारिक विवाद ने इतना हिंसक मोड़ लिया कि तीन लोगों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने सर्राफा व्यापारी और उनकी पत्नी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
सर्राफा कारोबारी दिलीप जैन और पत्नी की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान दिलीप जैन और उनकी पत्नी रेखा जैन के रूप में हुई है। दिलीप जैन शहर के बड़े सोने के व्यापारी थे और जेवर बनाने का काम करते थे। घटनास्थल पर एक तीसरे पुरुष का शव भी बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
पारिवारिक विवाद या करोड़ों का सोना?
दिलीप जैन 'छिंगावत' व्यापारियों का सोना लेकर जेवर तैयार करने का काम करते थे। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उनके पास मंदसौर और आसपास के व्यापारियों का कई किलो सोना मौजूद था। हालांकि, शुरुआती जांच में पुलिस इसे पारिवारिक विवाद मान रही है, लेकिन लूट के पहलू से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
शहर में सनसनी, भारी पुलिस बल तैनात
सर्राफा व्यापारी दिलीप जैन और उनकी पत्नी की हत्या की खबर फैलते ही शहर में सनसनी फैल गई। दिलीप जैन के घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार मीणा और एडिशनल एसपी टीएस बघेल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। गोल चौराहा जैसे व्यस्त इलाके में हुई इस वारदात के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।
Mandsaur Triple Murder, Mandsaur news, Mandsaur jain Murder Case, Mandsaur crime news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें