
Khargone School Teacher Drunk video viral: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक मास्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है।
खरगोन जिले के डोंगरचिचली माध्यमिक स्कूल में मास्टर केशव शारदे नशे में क्लास लेने पहुंच गया। शराब के नशे में मदहोश मास्टर ने बच्चों को पढ़ाने की कोशिश की। मास्टर को नशे में देख सभी अपनी कक्षाएं छोड़कर बाहर निकल आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तुम जानवर हो, मुझे नहीं पहचानते...
वीडियो में मास्टर केशव शारदे लड़खड़ाती हुई जुबान में मास्टर ने बच्चों को धमकाते हुए नजर आ रहा है। मास्टर कह बच्चों से कह रहा है कि तुम जानवर हो, मुझे नहीं पहचानते। यह सुन मासूम सहम गए। मास्टर केशव शारदे नशे की वजह से ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।
शिक्षक ने नशे में बच्चों को धमकाया
मास्टर का हिंसक और असामान्य रूप देख डर-सहमे बच्चे क्लास रूम से बाहर निकल आए। उसकी लड़खड़ाती जुबान और बिगड़ते बोल सुन अफरा—तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब बच्चे बाहर भगे तो मास्टर उनके पीछे चिल्लाते हुए आया और उसने बच्चों को धमकाया।
शिक्षक की हालत देख तैयार किया पंचनामा
मास्टर ने बच्चों को धमकाते हुए कहा कि 4 बजे से पहले किसी की छुट्टी नहीं होगी। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि भी स्कूल पहुंच गए। शिक्षक की हालत देखकर मौके पर ही पंचनामा तैयार किया गया और कार्रवाई के लिए अधिकारियों को भेजा
वीडियो और साक्ष्य के आधार पर एक्शन
मास्टर की इस पूरी करतूत का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो और ग्रामीणों की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग के अफसर अलर्ट हो गए। अधिकारियों ने कहा वीडियो और साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: सतना में पुलिस टीम पर हमला: उपद्रवियों ने पथराव कर भगाया, हंगामे पर समझाने पहुंची थी टीम, वीडियो वायरल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें