/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/breaking-2026-01-10-10-21-41.jpg)
Khandwa Punasa Jeweler Robbery: खंडवा के पुनासा में व्यापारी से 2 करोड़ की लूट हुई है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ज्वैलर्स संचालक से मारपीट कर 900 ग्राम सोना (Gold) , 80 किलो चांदी (Silver) लेकर बदमाश फरार हो गए हैं।
Punasa : व्यापारी से 2 करोड़ की लूट, बदमाश फरार, पुलिस जांच में जुटी#PoonasaNews#LootIncident#CrimeAlert#PoliceInvestigation#GoldSilverTheft#BreakingNewspic.twitter.com/aF3koJHn68
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 10, 2026
जिसके बाद घायल ज्वैलर्स संचालक को घायल अवस्था में सनावद रैफर किया गया है। साथ ही पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार 8 बदमाश फायरिंग करते भागे हैं। पूरा मामला पुनासा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
पहले से घात लगाए थे लुटेरे
सीसीटीवी से आए फुटेज के अनुसार पूरी घटना सोलंकी मार्केट स्थित कृष्णा ज्वेलर्स की बताई जा रही है। दुकान संचालक राकेश सोनी शुक्रवार शाम अपनी दुकान को बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान उन्होंने दुकान की ज्वेलरी को दो बैगों में रखा। उसी दौरान वहां घात लगाए बैठे 7 हथियारबंद बदमाश आए और अचानक हमला बोल दिया। इस दौरान ज्वेलर संचालक राकेश ने बचाव का बहुत बार प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने लाठी, पत्थर और धारदार हथियार से हमला कर घायल किया और बैग लूट कर वहां से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : MP Weather : MP में सर्द हवा से फिर बढ़ी ठिठुरन, 15 से ज्यादा जिलों में छाया घना कोहरा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें